इंदौर की सबसे महत्वपूर्ण वन वे सड़क महात्मा गांधी रोड पर सेशन कोर्ट के सामने बनाए गए स्पीड ब्रेकर से यातायात व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गई है। दिनभर इस ब्रेकर के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे वन वे सड़क की उपयोगिता खत्म हो गई है।
संस्था सरोकार की प्रशासन से गुहार
संस्था सरोकार ने जिला प्रशासन और महापौर से मांग की है कि इस खतरनाक स्पीड ब्रेकर को तुरंत हटाया जाए। संस्था के संयोजक रामस्वरूप मूंदड़ा और प्रदीप गट्टानी ने कहा कि देश के किसी भी बड़े शहर में वन वे सड़क पर इस तरह का 90 डिग्री का ब्रेकर नहीं मिलता।
लगातार जाम और नागरिकों की परेशानी
एक के बाद एक बने ब्रेकर के कारण वाहन चालकों को बार-बार स्पीड कम करनी पड़ती है। इससे ट्रैफिक का दबाव बढ़ता है और पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है।
दोपहिया चालकों की सेहत पर असर
संस्था ने बताया कि इस ब्रेकर के झटकों से दोपहिया वाहन चालकों को कमर दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इससे नागरिकों में नाराजगी भी बढ़ रही है।
आम जनता पर बोझ
संस्था के सदस्यों अशोक डागा, सर्वेश खंडेलवाल, विनोद गुप्ता और सुभाष राठी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है जैसे आम नागरिकों से कोई बदला लिया जा रहा हो। अच्छी-भली एक मात्र सड़क पर पूरे दिन जाम लगने से जनता की परेशानी बढ़ गई है।
तुरंत कार्रवाई की मांग
संस्था सरोकार ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव से आग्रह किया है कि इस स्पीड ब्रेकर को तुरंत हटाया जाए, ताकि एमजी रोड पर यातायात सुचारू रूप से चल सके और नागरिक राहत महसूस कर सकें।