महाकाल नगरी में दिखेगी अब उज्जैन की गाथा रोशनी और जल के साथ

इस दीपावली उज्जैनवासियों और श्रद्धालुओं को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महाकाल लोक परिसर में एक शानदार तोहफा दिया। रुद्र सागर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अत्याधुनिक वाटर स्क्रीन प्रोटेक्शन और आकर्षक फाउंटेन शो का लोकार्पण किया, जो शहर की सांस्कृतिक विरासत को नई तकनीक के साथ जोड़ता है।

स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा विकसित यह लेजर एंड साउंड शो 18.07 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। लगभग 25 मिनट का यह शो भगवान श्री महाकालेश्वर, मोक्षदायिनी शिप्रा नदी और ऐतिहासिक अवंतिका नगरी की गाथा को भव्य तरीके से प्रस्तुत करता है।

श्रीअन्न लड्डू प्रसादम और महाकालेश्वर बैंड की शुरुआत

मुख्यमंत्री ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में ‘श्रीअन्न लड्डू प्रसादम’ योजना का भी शुभारंभ किया। यह प्रसाद खासतौर पर मिलेट (श्रीअन्न) से तैयार किया जाएगा, जो स्वास्थ्यवर्धक भी है और पारंपरिक प्रसाद से जुड़ी आस्था को भी बनाए रखता है। इसके साथ ही ‘श्री महाकालेश्वर बैंड’ की भी शुरुआत की गई, जिसने कार्यक्रम में भक्ति रस से सराबोर एक विशेष प्रस्तुति दी। डॉ. यादव ने बैंड की सराहना करते हुए बताया कि यह बैंड आगामी महाकाल सवारी और अन्य पर्वों पर योजनाबद्ध तरीके से प्रस्तुतियां देगा, जिससे धार्मिक आयोजनों को एक नया आयाम मिलेगा।

उज्जैन के वैभव की झलक: पर्यटकों को मिलेगा इतिहास से परिचय

डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र विकास के पथ पर तेज़ी से अग्रसर है, और बाबा महाकाल का आशीर्वाद इसमें संबल दे रहा है। उन्होंने बताया कि उज्जैन, जिसे प्राचीनकाल में अवंतिका नगरी के नाम से जाना जाता था, का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व पूरे देश में अद्वितीय है। रुद्र सागर परिसर में स्थापित यह लाइट एंड साउंड शो श्रद्धालुओं और पर्यटकों को उज्जैन की गौरवगाथा से रूबरू कराएगा और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी करेगा।

दीप प्रज्ज्वलन और दीपदान से सजी पावन संध्या

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने परिसर में दीप प्रज्ज्वलन और दीपदान भी किया, जिससे पूरा माहौल दिव्यता और भक्ति से सराबोर हो गया। कार्यक्रम में विधायक  अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर निगम सभापति कलावती यादव, कलेक्टर रोशन कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।