करण जौहर के नए रियलिटी शो ‘The Traitors’ का टीजर हुआ रिलीज

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने और दिग्गज फिल्म मेकर करण जौहर ने हाल ही मे एक नए रियलिटी शो की अनाउंसमेंट करदी है। करण जौहर की फिल्मो के अलावा उनके फेमस शो कॉफी विद करण को भी फैंस काफी पसंद करते है। आपको बता दें कि फिल्ममेकर करण जौहर के नये शो का नाम ‘द ट्रेटर्स’ है। जिसकी शुरुआत 12 जून को अमेजन प्राइम वीडियो से होने वाली है।

बता दें कि नये शो ‘The Traitors’ के नाम की अनाउंसमेंट होते ही फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। ‘द ट्रेटर्स’ एक हिट अमेरिकी शो का हिंदी वर्जन है। जिसे करण जौहर होस्ट करेंगे। करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करके शो का टीजर फैंस को दिखाया है।

The Traitors में खुलेगी धोखेबाजों की पोल

भरपूर ड्रामा और सस्पेंस को देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक है। आपको बता दें  कि इस शो में कंटेस्टेंट्स को दो ग्रुपो में बांटा जाएगा। ‘द ट्रेटर्स’ ग्रुप का काम सच्चे कंटेस्टेंट्स को गेम से हटाना है और वफादार कंटेस्टेंट्स गद्दारो की पहचान करेंगे। इस शो में 20 सेलिब्रिटी होगे। शो ‘द ट्रेटर्स’ का कॉन्सेप्ट कुछ वफादार खिलाड़ी और कुछ गद्दार खिलाड़ी है। शो का उद्देश्य धोखे को पकड़ना और सच्चाई को सामने लाना है।

वहीं ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इस शो में अपूर्वा मखीजा और उर्फी जावेद भी हिस्सा बन सकती है। साथ ही मुनव्वर फारूकी के भी इस शो का हिस्सा बनने की संभावना है। इसके अलावा राज कुंद्रा करण कुंद्रा की भी जानकारी है। हालाकि इसकी अभी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।