iPhone चोरी करने पर भी इस्तेमाल नहीं कर पाएगा चोर, Apple ला रहा ये तगड़ा सिक्योरिटी फीचर

Apple के iPhone की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है। अब हर कोई शख्स Apple यूज करना चाहता है। सभी की पहली पसंद Apple का फ़ोन बन गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए अब Apple एक नया फीचर ला रहा है, जिसकी मदद से iPhone को चोरी होने से बचाने में मदद मिलेगी। एप्पल के आईफोन की कीमत इतनी ज्यादा है कि अगर ये गलती से कभी चोरी हो जाए तो आम आदमी को कई दिनों तक नींद नहीं आती। इस फीचर का नाम Stolen Device Protection है।

इस तगड़े फीचर पर चल रहा काम

द वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल अपने अपकमिंग iOS 17.3 अपडेट में “Stolen Device Protection” नाम से एक मोड देने वाली है। जानकारी के लिए बता दें इस फीचर के आने के बाद अगर आपका iPhone किसी ऐसी लोकेशन पर रहता है जो आपकी प्राइमरी लोकेशन नहीं है तो अपने आप ये मोड ऑन हो जाएगा और iPhone से सेंसटिव डेटा को एक्सेस करने के लिए पासकोड के अलावा फेस आईडी बायोमेट्रिक भी डालना होगा।

Also Read – Lok Sabha Security Breach: संसद की सुरक्षा में चूक मामले में बड़ी कार्रवाई, 8 कर्मचारियों को किया सस्पेंड

iOS 17.3 में नजर आएगा ये खास फीचर

iPhone को चोरी होने से बचाने और जरूरी डेटा को सेफ रखने के लिए यह अपकमिंग फीचर अपने-आप ऑन हो जाएगा। जैसे ही हैंडसेट किसी ऐसी लोकेशन पहुंचेगा, जहां आमतौर पर वह नहीं जाता है, तो वह फीचर ऑटोमैटिक ऑन हो जाएगा। इसके बाद यूजर्स को डिवाइस इस्तेमाल करने के लिए ऑथेंटिकेट करना होगा। ऑथेंटिकेट के लिए पासकोड और Face ID का यूज़ करना होगा. Apple ID को चेंज करने के लिए या Factory Reset करने के लिए पासपकोड और Face ID का यूज़ करना होगा।