भारतीय सेना की धमक उस रावलपिंडी ने भी सुनी…जहां पाक फौज का है हेडक्वार्टर-बोले राजनाथ सिंह

उत्तरप्रदेश में ब्रह्मोस के उत्पादन इकाई के उद्घाटन कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह डिजिटल माध्यम से जनता से जुडे़ । रक्षामंत्री ने यूपी  सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ परियोजना का उद्घाटन किया। यह रक्षा क्षेत्र का एक ऐतिहासिक क्षण बना । यहां यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर पर दुनिया की सबसे विध्वंसक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस बनाने की यूनिट शुरू की गई। इसके साथ ही भारत ने एक भार फिर मिसाइलो का उत्पादन शुरू कर दिया है।

भारत की गुंज पहुंची सरहद पार

ब्रह्मोस मिसाइल प्रोडक्शन यूनिट  के उद्घाटन अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने अपनी ताकत से पूरे विश्व को चौंका दिया है। भारतीय सेना ने अपनी धमक दुश्मन देशों तक पहुंचा दी है। भारतीय सेना की धमक की गुंज रावलपीड़ी तक पहुंच चुकी है। रावलपिंडी में पाकिस्तान आर्मी का हेड़ क्वार्टर है। जहां तक भारतीय सेना की गुंज पहुंच चुकी है।

ब्रह्मोस मिसाइल सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है

यह दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों में से एक है। यह परियोजना भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर है। मिसाइल उत्पादन, परीक्षण, और उच्च गुणवत्ता वाले स्ट्रैटेजिक मटेरियल के निर्माण के साथ भारत की तकनीकी क्षमता में इजाफा होगा।

राजनीतिक और कूटनीतिक संदेश
यहां राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ के बयानों में पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया गया है। जिसमें आतंकवाद के खिलाफ भारत की ‘नो टॉलरेंस’ नीति को दोहराया गया है। इस परियोजना का सफल संचालन भारत को न केवल अपनी रक्षा जरूरतों के लिए आत्मनिर्भर बनाएगा, बल्कि भविष्य में रक्षा निर्यात के क्षेत्र में भी बड़ी भूमिका निभा सकता है।