यातायात प्रभारी द्वारा कैश लेस, माध्यम से चालानी कार्यवाही के संबंध में प्रशिक्षण दिया | यातायात नियमों के प्रति आमजनता को किया जागरुक

पी.ओ.एस. मशीन , यू.पी.आई. डेविट कार्ड के माध्यम से चलानी कार्यवाही के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया

पवन पाठक/पन्ना- पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह के निर्देशानुसार यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक अमरदास कनारे व यातायात प्र.आर. कमलेश सिंह के द्वारा थाना धरमपुर पहुँचकर , अनु.वि.अधि.( पु.) अजयगढ श्रीमती कल्याणी बरकडे की उपस्थिति में थाना धरमपुर में थाना प्रभारी धरमपुर ,थाना अजयगढ थाना बृजपुर के अधिकारी / कर्मचारियो को पी.ओ.एस. मशीन के माध्यम से कैश लेस , डेविड कार्ड , यू.पी.आई. के माध्यम से चालानी कार्यवाही मे पारदर्शिता लाये जाने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। व अधिक से अधिक चालानी कार्यवाही बताया गया तथा धरमपुर की आम जनता को यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया व यातायात नियमो का पालन कर वाहन चलाने की समझाईश दी गयी ।