बॉलीवुड के अभिनेता आमिर खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाला हैं। उनकी फिल्म सितारे जमीन पर रिलीज़ की खबरे आ रही थी। इन खबरों के बीच एक बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म के ट्रेलर को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन CBFC ने मंजूरी दे दी है। रिपोर्ट्स की माने तो CBFC ने ट्रेलर को UA 13+ रेटिंग दी है।आपको बता दे की इसका मतलब है कि इसे 13 साल से कम उम्र के बच्चे अकेले नहीं देख सकते है।सेंसर बोर्ड ने भी हरी झंडी दिखा दी है। फिल्म का ट्रेलर 1 मई 2025 को रिलीज किया जाएगा। बताया जा रहा है की ट्रेलर की लंबाई करीब 3 मिनट 29 सेकंड होगी।
‘चैम्पियन्स’ मूवी का है रीमेक
सुपरस्टार आमिर खान ने बताया कि “सितारे जमीन पर” उनकी सुपरहिट फिल्म “तारे जमीन पर” का सीक्वल नहीं है, लेकिन इस मूवी की इंस्पिरेशन “तारे जमीन पर” फिल्म से ली गयी है । यह फिल्म स्पेन की एक फेमस मूवी का रीमेक है , जिसका नाम ‘चैम्पियन्स’ है। इस मूवी में आमिर खान एक बदतमीज बास्केटबॉल कोच का रोले प्ले कर रहे है । उन्होंने बताया की तारे जमीन पर एक इमोशनल मूवी थी।जिसने ऑडियंस को रुला दिया था । लेकिन सितारे जमीन पर दर्शको को हसायेगी ।
आर एस प्रसन्ना है डायरेक्टर
जेनेलिया डिसूजा भी इस मूवी में आमिर खान के साथ अहम भूमिका में नजर आएंगी। आर.एस. प्रसन्ना ने सितारे जमीन को डायरेक्ट किया है , और यह फिल्म एक मनोरंजक, प्रेरणादायक और इमोशनल जर्नी पेश करने जा रही है,आपको बता दे की इस मूवी का फंस बे सबरी से इंतजार कर रहे थे ।