रेलवे के आईआरसीटीसी सांस्कृतिक, विरासत और आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वेस्ट जोन की भारत गौरव डीलक्स एसी ट्रेन इंदौर से “पशुपतिनाथ (नेपाल) दर्शन यात्रा” के लिए रवाना हो रही है। यह ट्रेन “पशुपतिनाथ (नेपाल) दर्शन यात्रा” “एक भारत श्रेष्ठ भारत” और “देखो अपना देश” जैसी केंद्र सरकार की पहलों के अनुरूप घरेलू पर्यटन को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। यह ट्रेन यात्रियों को भारत के विभिन्न ऐतिहासिक और सांस्कृतिक शहरों से होते हुए पशुपतिनाथ मंदिर तक ले जाएगी. इस पैकेज में आरामदायक रेल यात्रा, भोजन, एसी बसों द्वारा दर्शनीय स्थलों की यात्रा, ठहरने की व्यवस्था, टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा और सुरक्षा जैसी सुविधाएं शामिल हैं.
यात्रा का ऐसा है विवरण
आईआरसीटीसी भारत गौरव डीलक्स एसी ट्रेन से 4 अक्टूबर को यह ट्रेन इंदौर से प्रस्थान करेगी। जिसमें यात्रा के दौरान शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी और सतना जैसे शहरों से भी यात्री ट्रेन में सवार हो सकेंगे। इस ट्रेन का मुख्य गंतव्य: नेपाल का काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर होगा। इस यात्रा के पैकेज में भारत गौरव डीलक्स एसी ट्रेन में आरामदायक रेल यात्रा भोजन ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन की व्यवस्था सहित सड़क परिवहन के द्वारा दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए गुणवत्तायुक्त एसी बसों का उपयोग किया जाएंगा। इसके साथ ही यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था भी की जाएंगी
ये सेवाएं भी मिलेगी
इसमें यात्रा एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग सेवाएं भी मिलेगी यह केंद्र सरकार की पहलों “एक भारत श्रेष्ठ भारत” और “देखो अपना देश” के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देना है। यह यात्रा भारत और नेपाल के पारंपरिक संबंधों को मजबूत करती है
ऐसा रहेगा पैकेज
गौरव डीलक्स एसी ट्रैन की 09 रातें/10 दिनों की इस यात्रा में चितवन राष्ट्रीय उद्यान, पोखरा एवं काठमांडू के दर्शनीय एवं धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा। इसके लिए यात्रियों को महज रु. 63,850/-* प्रति व्यक्ति (3AC – कम्फर्ट श्रेणी), रु. 75,230/-* प्रति व्यक्ति (2AC – डीलक्स श्रेणी), रु. 91,160/- प्रति व्यक्ति (1AC – सुपीरियर श्रेणी – केबिन) एवं 99,125/- प्रति व्यक्ति (1AC – सुपीरियर श्रेणी – कूपे) का खर्च उठाना होगा।
यहां करा सकते है बुकिंग
संयुक्त महाप्रबंधक, आईआरसीटीसी, वेस्ट जोन, के राजेंद्र बोरबन ने कहा कि पर्यटक इसकी बुकिंग आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट http://www.irctctourism.com पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते है और अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते है: 9321901862, 8287931711, 9321901832, 7021092912