रनवे पर गिरा टायर, हवा में उड़ता रहा विमान, पायलट की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान

गुजरात के कांडला से मुंबई आ रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में शुक्रवार को एक गंभीर हादसे की आशंका बन गई थी। टेकऑफ के दौरान बॉम्बार्डियर Q400 विमान का एक टायर रनवे पर ही गिर गया। स्थिति नाजुक होने के बावजूद पायलट ने सूझबूझ दिखाई और विमान को उड़ान जारी रखी।

मुंबई में फुल इमरजेंसी घोषित

मुंबई एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों ने फुल इमरजेंसी घोषित कर दी। सभी सुरक्षा इंतज़ाम किए गए। हालांकि, पायलट की दक्षता और एयरपोर्ट की तैयारियों के चलते विमान बिना किसी बाधा के सुरक्षित उतरा और खुद टर्मिनल तक पहुंच गया। विमान में सवार सभी 75 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। एयरलाइन ने घटना की पुष्टि की और जांच शुरू कर दी है।

16 अगस्त: इंडिगो विमान का टेल रनवे से टकराया

इससे कुछ दिन पहले 16 अगस्त को मुंबई एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस के A321 विमान के साथ भी खतरे की स्थिति बनी थी। खराब मौसम के कारण पायलट को लैंडिंग के बजाय गो-अराउंड करना पड़ा। इसी दौरान विमान का पिछला हिस्सा रनवे से टकरा गया। हालांकि, दूसरी कोशिश में विमान सुरक्षित लैंड कर गया। एयरलाइन ने कहा कि घटना में सभी यात्री और क्रू सुरक्षित रहे। जांच और मरम्मत के बाद ही विमान को फिर से सेवा में लाया जाएगा।

बेंगलुरु-ग्वालियर फ्लाइट में दिक्कत

इसी दिन बेंगलुरु से ग्वालियर आ रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट भी पहली कोशिश में लैंडिंग नहीं कर पाई। हालांकि, दूसरी कोशिश में पायलट ने विमान को सुरक्षित उतारा और सभी यात्री सुरक्षित रहे।

21 जुलाई: एयर इंडिया का विमान रनवे से फिसला

मुंबई एयरपोर्ट पर 21 जुलाई को भी एक बड़ी घटना हुई थी। एयर इंडिया की फ्लाइट AI2744, जो कोच्चि से मुंबई आई थी, लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर लगभग 16-17 मीटर दूर घास वाले हिस्से में चली गई। भारी बारिश के चलते रनवे पर फिसलन थी, जिसके कारण यह घटना हुई।

विमान को नुकसान, लेकिन यात्री सुरक्षित

इस हादसे में विमान के दाहिने इंजन के नैसेल को नुकसान पहुंचा और उसके तीन टायर फट गए। हालांकि, राहत की बात यह रही कि सभी यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित रहे। घटना के बाद विमान को पार्किंग एरिया तक लाया गया। इस दुर्घटना ने मुंबई एयरपोर्ट के मुख्य रनवे को भी प्रभावित किया, जिसे अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा। रनवे के किनारे लगे साइनेज बोर्ड और लाइटें भी टूट गईं।

लगातार हादसों से चिंता

पिछले कुछ महीनों में मुंबई एयरपोर्ट पर लगातार इस तरह की घटनाएं चिंता का विषय बन गई हैं। हालांकि, हर बार पायलट और एयरपोर्ट अधिकारियों की सतर्कता ने यात्रियों को सुरक्षित रखा, लेकिन इन घटनाओं ने विमानन क्षेत्र में सुरक्षा मानकों और तकनीकी जांच की प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।