नगरीय क्षेत्र में विकास यात्रा का पुष्प वर्षा से हुआ जोरदार स्वागत

लाडली बहन योजना से बढ़ेगा महिलाओं का सम्मान: नपा अध्यक्ष

मुकेश चतुर्वेदी गंजबासौदा। नगरीय क्षेत्र में निकाली गई भाजपा की विकास यात्रा का नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया ,स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर में पूजन अर्चना के बाद मंच के समीप विराजमान कन्याओं की पूजा करके उनके पैर पखारकर नगरीय क्षेत्र में भाजपा की विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस विकास यात्रा के माध्यम से नगरीय क्षेत्र के नागरिकों एवं पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई और लाभांवित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र सौंपे गए।
भाजपा की विकास यात्रा में गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने स्वच्छता से संबंधित नाटिका प्रस्तुत की। जबकि अन्य छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। तत्पश्चात अपने संक्षिप्त उद्बोधन में नपा अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव ने कहा कि हम सब के साथ मिलकर पूरे नगर के विकास के लिए अग्रणी हैं। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने सभी बहनों के लिए लाडली बहना योजना लागू कर रहे हैं। जिसके तहत सभी बहनों को एक हज़ार रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। वही पूर्व विधायक हरि सिंह रघुवंशी ने भाजपा की उपलब्धि बताते हुए विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इसके अलावा विधायक लीना संजय जैन टप्पू ने भी केंद्र और प्रदेश की जनहितकारी योजनाओं के बारे में बताया।


तत्पश्चात ढोल नगाड़ों की थाप पर विकास यात्रा का शुभारंभ हुआ और पहले पड़ाव नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौक पर नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया गया। जिसके बाद गया है विकास यात्रा संत रविदास कॉलोनी पहुंची जहां विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास सभी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर नपा में सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव ने अल्प समय में नपा द्वारा कराए गए निर्माण और विकास कार्यों की जानकारी दी। जहां सभी अतिथियों का वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मणिभाई अहिरवार द्वारा स्वागत किया गया।


विकास यात्रा के अगले चरण में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यह विकास यात्रा जयस्तंभ चौक पहुंची। जहां नागरिकों ने विकास विकास यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा कर किया। जय स्तंभ चौक से यह विकास यात्रा त्योंदा रोड होती हुई एलबीएस कॉलेज के सामने पहुंची। जहां इसका समापन किया गया इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि सरदार अहिरवार विक्की अहिरवार आदि ने सभी का जमकर स्वागत किया। समापन अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि जीतेन्द्र मैना ने सभी का आभार माना।


इस मौके पर पंचायत क्षेत्र में आने वाली पूर्वी रेलवे कॉलोनी के लोगों ने विधायक लीना जैन को समस्याएं बताते हुए उन्हें शीघ्र निदान कराए जाने का निवेदन किया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मीकांत शर्मा, डॉक्टर बाबूराम सचान, डॉक्टर केके तिवारी, प्रभात शर्मा मनोज यादव, रोहित भावसार, पार्षद सुनील साहू के अलावा एसडीएम रोशन राय, नपा सीएमओ निशांत सिंह ठाकुर सहित समस्त पार्षद गण और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

नगरीय क्षेत्र में विकास यात्रा का पुष्प वर्षा से हुआ जोरदार स्वागत