मध्यप्रदेश के लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ESB) ने माध्यमिक शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2024 का रिजल्ट 25 सितंबर 2025 को जारी कर दिया है। यह परीक्षा प्रदेश में शिक्षकों की बड़ी भर्ती के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें हजारों उम्मीदवार शामिल हुए थे। अब अभ्यर्थी अपना परिणाम ESB की आधिकारिक वेबसाइट www.esb.mp.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
कब और कहां हुई थी परीक्षा?
यह परीक्षा 20 अप्रैल से 29 अप्रैल 2025 तक मध्यप्रदेश के 11 प्रमुख शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन में आयोजित की गई थी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 9882 शिक्षक पदों को भरा जाएगा, जो कि स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत आते हैं।
इतने अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा
इस भर्ती के लिए कुल 1,85,065 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 1,60,360 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। अब सभी अभ्यर्थी अपना रिजल्ट वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को अपना एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा।
क्यों रुका हुआ था रिजल्ट?
परीक्षा का रिजल्ट पहले तैयार हो चुका था, लेकिन इसे जारी करने में देरी हुई। दरअसल, पात्रता परीक्षा और चयन परीक्षा को लेकर ESB और विभाग के बीच चर्चा चल रही थी। इस परीक्षा में पुराने पात्रता परीक्षा वाले उम्मीदवार भी शामिल हुए थे। यह सुनिश्चित करने के लिए कि उनकी वैधता पर कोई सवाल न उठे, ESB और विभाग ने दोबारा से सभी बिंदुओं को क्रॉस चेक किया। जब यह मामला पूरी तरह स्पष्ट हो गया, तब जाकर रिजल्ट जारी करने का निर्णय लिया गया।
हाईकोर्ट से मिली मंजूरी
इस रिजल्ट को जारी करने में कानूनी अड़चनें भी थीं। ESB ने इस मामले में एमपी हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हाईकोर्ट की जबलपुर बेंच (चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ) ने अगस्त के अंत में बड़ा आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि रिजल्ट को जारी किया जा सकता है, लेकिन यह आदेश अगले कोर्ट के फैसले के अधीन रहेगा। साथ ही, प्रतिवादियों को दो सप्ताह में जवाब दाखिल करना होगा। मामले की अगली सुनवाई 6 अक्टूबर 2025 को होगी। इस आदेश के बाद ही ESB ने रिजल्ट जारी कर दिया।
ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड
- सबसे पहले www.esb.mp.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
- “Results” सेक्शन पर क्लिक करें।
- “माध्यमिक एवं प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2024” लिंक चुनें।
- अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड कर प्रिंट कर लें।
ग्रुप 4 रिजल्ट पर भी अपडेट
शिक्षक भर्ती के साथ ही ग्रुप 4 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट भी जल्द जारी होगा। सूत्रों के अनुसार, अभी दो विभागों की शीट आना बाकी है। जैसे ही ये शीट मिल जाएंगी, ग्रुप 4 रिजल्ट को अंतिम रूप देकर जारी कर दिया जाएगा।