15 और 16 अक्टूबर को बदलेगा मौसम का मिजाज, इन 15 जिलों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

मध्यप्रदेश में अब आधिकारिक तौर पर मानसून का अंत हो चुका है। चार महीने तक चली बारिश की रफ्तार अब थम गई है, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का सिलसिला पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। कुछ जिलों में हल्की बारिश की वापसी देखने को मिल सकती है। मंगलवार को प्रदेश में कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन 15 और 16 अक्टूबर को दक्षिणी जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार बने हुए हैं। इस बीच, हवा के रुख में बदलाव के कारण अब प्रदेश में रातें ठंडी होने लगी हैं। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और नर्मदापुरम जैसे शहरों में रात का तापमान तेजी से गिरकर 15 से 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

15 और 16 अक्टूबर को इन जिलों में फिर बरसेगा पानी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 15 अक्टूबर को दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी मध्यप्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश का दौर देखने को मिलेगा। इसमें खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर जिले शामिल हैं। वहीं 16 अक्टूबर को बारिश का दायरा थोड़ा और बढ़ सकता है। इस दिन अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, डिंडौरी और बालाघाट जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई गई है। इनके अलावा प्रदेश के बाकी इलाकों में आसमान साफ रहेगा और तेज धूप देखने को मिलेगी। मौसम में दिन के समय गर्माहट रहेगी, जबकि रातें ठंडी महसूस होंगी।

इन जिलों से सोमवार को हुआ मानसून का अंतिम प्रस्थान

मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को सिंगरौली, सीधी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, जबलपुर, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिलों से भी मानसून की विदाई हो गई। इस तरह अब पूरा मध्यप्रदेश मानसून की सीमा से बाहर आ चुका है। इस साल मानसून ने 16 जून को प्रदेश में दस्तक दी थी और करीब 3 महीने 28 दिन तक सक्रिय रहा। हालांकि, इस बार मानसून का पैटर्न कुछ असामान्य रहा — कुछ इलाकों में भारी बारिश तो कुछ जिलों में औसत से कम वर्षा देखने को मिली। अब जब मानसून जा चुका है, प्रदेश में हवा का रुख उत्तर-पश्चिमी और उत्तर-पूर्वी हो गया है, जिससे सुबह और रात में हल्की ठंडक महसूस की जा रही है।

ठंडी हवाओं ने बढ़ाई सर्दी की आहट, दिवाली तक और गिरेगा पारा

मानसून की विदाई के साथ ही ठंडी हवाओं का दौर शुरू हो गया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव बना रहेगा, लेकिन ठंड का असर लगातार बढ़ता जाएगा। फिलहाल रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है, जबकि दिन में हल्की गर्माहट बनी हुई है।
विशेषज्ञों का अनुमान है कि दिवाली के आसपास तापमान में और गिरावट होगी, जिससे प्रदेश में ठंडी सुबहें और सुहानी रातें दस्तक देंगी। यही वह समय है जब गर्म कपड़े अलमारियों से बाहर निकलने लगते हैं और मौसम का मिजाज पूरी तरह सर्द हो जाता है।