नीम करोली बाबा की कहानी अब दुनिया देखेगी, 20 भाषाओं में आ रही है 7-पार्ट सीरीज

ऋषिकेश स्थित बाबा नीम करोली का आश्रम आज सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि लाखों श्रद्धालुओं की आस्था और विश्वास का केंद्र बन चुका है। बाबा नीम करोली ने अपने अत्यंत सहज और सरल जीवन से लोगों को यह सिखाया कि सच्ची भक्ति और सेवा ही जीवन का मूल उद्देश्य है। उनके अनुयायी आज भी मानते हैं कि आश्रम में बाबा की आध्यात्मिक ऊर्जा मौजूद है, और इसी कारण यहां आने वाले भक्तों को शांति और सकारात्मकता का अनुभव होता है। बाबा को भगवान श्री हनुमान का अवतार मानने वाले भक्तों की संख्या देश ही नहीं, विदेशों तक फैली हुई है।

बाबा नीम करोली की जीवनगाथा पहुंचेगी बड़े पर्दे तक

अब बाबा नीम करोली की प्रेरणादायक कहानी को एक भव्य सीरीज के रूप में दुनिया के सामने लाने की तैयारी हो चुकी है। ऑलमाइटी मोशन पिक्चर ने अपने अब तक के सबसे बड़े और महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इस सात भागों की सीरीज का नाम ‘संत’ रखा गया है, जिसमें बाबा नीम करोली के जीवन, विचारों और आध्यात्मिक यात्रा को विस्तार से दर्शाया जाएगा। इस ऐलान के बाद से ही बाबा के भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

सात भागों में दिखेगा बाबा का सरल जीवन और गहरा दर्शन

यह सीरीज एक बायोग्राफिकल फॉर्मेट में तैयार की जा रही है, जिसमें बाबा के बचपन से लेकर उनके संत बनने तक की पूरी यात्रा दिखाई जाएगी। इसमें उनके प्रेम, करुणा और मानवता पर आधारित विचारों के साथ यह भी बताया जाएगा कि कैसे उनकी शिक्षाओं ने लाखों लोगों के जीवन की दिशा बदली। सीरीज बाबा के व्यक्तित्व के हर पहलू को दर्शाने का प्रयास करेगी, ताकि दर्शक उनके जीवन दर्शन को गहराई से समझ सकें।

20 भाषाओं में बनेगी सीरीज, टेक्नोलॉजी का होगा खास इस्तेमाल

निर्माताओं का लक्ष्य इस सीरीज को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने का है। इसी वजह से ‘संत’ को लगभग 20 भाषाओं में तैयार किया जाएगा। स्टोरीटेलिंग को और प्रभावशाली बनाने के लिए लाइव एक्शन के साथ हाई-एंड वीएफएक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसी आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा। इससे दर्शकों को एक अनोखा और गहरा आध्यात्मिक अनुभव मिलने की उम्मीद है।

दो साल की रिसर्च और विदेशी भक्तों से भी होगा संवाद

इस प्रोजेक्ट पर पिछले दो वर्षों से गहन रिसर्च चल रही है। मेकर्स केवल भारत तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि विदेशों में बाबा नीम करोली से प्रभावित रही हस्तियों और संस्थानों से भी बातचीत करने की योजना है। बताया जा रहा है कि मार्क जुकरबर्ग, जूलिया रॉबर्ट्स, स्टीव जॉब्स और उनसे जुड़े फाउंडेशन के लोगों से संपर्क कर यह समझने की कोशिश की जाएगी कि बाबा के विचारों ने उनकी जिंदगी को किस तरह प्रभावित किया।

प्रोड्यूसर प्रभलीन संधू का बाबा से निजी जुड़ाव

सीरीज के प्रोड्यूसर प्रभलीन संधू ने बाबा नीम करोली के साथ अपने गहरे भावनात्मक जुड़ाव का भी जिक्र किया है। उनका मानना है कि बाबा की शिक्षाएं आज के दौर में और भी ज्यादा प्रासंगिक हो गई हैं। प्रभलीन इससे पहले भी कंटेंट के जरिए दर्शकों का ध्यान खींच चुके हैं। हाल ही में उनकी सीरीज ‘भय: द गौरव तिवारी मिस्ट्री शो’ को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, और अब ‘संत’ से भी बड़ी उम्मीदें लगाई जा रही हैं।