विश्व देखेगा सिंहस्थ का वैभव : CM यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने साफ कहा कि आगामी सिंहस्थ 2028 का आयोजन ऐसा होगा जिसे पूरा विश्व देखेगा और उसकी भव्यता का अनुभव करेगा। सरकार ने इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए विवादित लैंड पूलिंग योजना को पूरी तरह निरस्त कर दिया है। यह निर्णय किसानों की भावनाओं का सम्मान करते हुए लिया गया है, जिससे लंबे समय से चल रहे असंतोष का समाधान हुआ है।

भव्य और दिव्य सिंहस्थ की तैयारी—भोपाल में हुई महत्वपूर्ण बैठक

मुख्यमंत्री निवास, भोपाल में आज एक विस्तृत बैठक आयोजित की गई, जिसमें—

  • किसान संघ के प्रतिनिधि
  • भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी
  • उज्जैन के जनप्रतिनिधि
  • और जिला प्रशासन के अधिकारी

उपस्थित रहे। बैठक में सिंहस्थ 2028 के आयोजन को लेकर समग्र रणनीति पर चर्चा हुई और यह तय किया गया कि आयोजन को दिव्य, भव्य और पूर्णतः विश्वस्तरीय बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि सिंहस्थ से जुड़े सभी विकास कार्यों में साधु-संतों और किसानों के हितों का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

लैंड पूलिंग एक्ट रद्द

किसानों की लगातार मांग और विरोध को देखते हुए बैठक के बाद सरकार ने लैंड पूलिंग योजना को निरस्त करने का औपचारिक निर्णय लिया। यह फैसला किसानों की आजीविका, भूमि अधिकार और भावनाओं को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है। मुख्यमंत्री ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग तथा जिला प्रशासन को इस संबंध में आदेश जारी करने के निर्देश दिए।

बैठक में शामिल प्रमुख नेता और संगठन

बैठक के दौरान कई प्रमुख नेता और प्रतिनिधि मौजूद रहे—

  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल
  • विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा
  • किसान संघ की ओर से महेश चौधरी, कमल सिंह आँजना, अतुल माहेश्वरी, लक्ष्मी नारायण पटेल, भरत बैस, रमेश दाँगी
  • बीजेपी संगठन की ओर से संजय अग्रवाल, कमलेश बैरवा, जगदीश पांचाल, आनंद खींची

किसान संघ के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए इस निर्णय का स्वागत किया और सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।