बॉलीवुड इंडस्ट्री की चमक-दमक और मॉडलिंग की दुनिया में बिजली कही जाने वाली मशहूर अदाकारा संगीता बिजलानी इन दिनों मुश्किलों में घिर गई है। दरअसल, पुणे के मावल में एक्ट्रेस के फार्महाउस पर चोरी की वारदात हुई है।
सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि चोरो ने संगीता बिजलानी के फार्म हाउस पर जमकर उत्पात मचाया। वहीं पुलिस ने इस मामले की जांच शुरु करदी है। गौरतलब है कि इस घटना के बारे में एक्ट्रेस को तब पता चला जब वो कई महीनों बाद फार्म हाउस पर पहुंची।
सूत्रो के अनुसार एक्ट्रेस के फार्म हाउस का मेन गेट और खिड़की की ग्रिल टूटी हुई थी। वहीं एक टीवी सेट भी गायब था, बिस्तर और खिड़की की ग्रिल टूटी हुई थी। उनके रेफ्रिजरेटर समेत कई घरेलू सामान गायब थे, साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ फोड़ कर दिए गए।
एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने पुणे के ग्रामीण एसपी को इस मामले की शिकायत दर्ज की है। वहीं मौके पर लोनावाला पुलिस स्टेशन के सीनियर इस्पेक्टर दिनेस तायड़े ने पीटीआई को जांच के लिए एक टीम घटना स्थल पर भेजी गई।
गौरतलब है कि एकट्रेस संगीता बिजलानी ने मात्र 16 साल की उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था। सन् 1980 में उन्होंने मिस इंडिया का ताज जीतने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। जिसके बाद एक्ट्रेस ने त्रिदेव, विष्णु देवा और युगांधर जैसी फिल्मों में काम किया।