Theft case सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने आज कोतवाली में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि चोरी की तीन मोटरसाइकिल सहित पांच बदमाशों को अपर पुलिस अधीक्षक सि ओ
सिटी की कड़ी मेहनत के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।बताया जाता है कि 5 फरवरी 2022 को अंधियारी निवासी थाना जखौरा नेरिपोर्ट दर्ज कराई थी कि लव कुश गार्डन से हमारी पैशन मोटरसाइकिल अज्ञात चोर ले गई इसी आधार पर पुलिस अधीक्षक ने एक टीम बनाकर और चोरों को पकड़ने की निर्देश दिए थे आज पुलिस टीम को सफलता मिली है और साथ में बदमाशों के पास दो मोटर साईकित बगैर न. की मिली जो उन्होंने कबूला है कि बह बग्गेश्वर धाम से चुराई है।
Theft case मोटरसाइकिल का ने यूपी 94 1166 हीरो होंडा पैशन प्लस एंव दो अन्य बाईक जिन नं अंकित नहीं है । सिओ सिटी ने बताया है कि इस पूरे घटनाक्रम में जो मास्टरमाइंड है वह अभी गिरफ्त से बाहर है इसकी खोज चल रही है शीघ्र गिरफ्तार होगा l
उन्होंने यह भी बताया है कि गिरफ्तार किए गए बदमाश जिनके नाम राहुल साहू पुत्र प्रेम नारायण साहू उम्र 18 वर्ष निवासी जुगपुरा थाना कोतवाली ललितपुरअंकित साहू पुत्र मनोज कुमार उम्र 21 वर्ष निवासी जेतपुरा अजय अहिरवार पुत्र देशराज उम्र 20 वर्ष निवासी खिरिया छ तारा थाना बानापुर मुख्तार राईन पुत्र रफीक20 वर्ष निवासी सिविल लाइन कसाई मंडी पांचवा अभियुक्त राजीव अहिरवार पुत्र गोटी राम21 वर्ष खिार या छतारा थाना बानपुर जाते हैं ।
Theft case सभी बदमाश आदतन अपराधी हैं जिनका पिछला इतिहास भी चोरी के मामले में सभी पर दर्ज है । सिओ सिटी ने बताया कि मास्टर माइंड के गिरफ्तार होने के बाद ही मामला का खुलासा होगा इससे पूर्व इन्होंने और कितनी मोटरसाइकिल को चोरी का अंजाम दिया है कहां बेची है ।उन्होंने यह भी बताया है किअभियुक्तों मेंअजय और अंकित अपनी प्रेमिकाओं की इच्छाओं को पूर्ति करने के लिए मोटरसाइकिल चोरी को अंजाम दिया करते थे ।
बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली थी संतोष सिंह प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सतीश कुमार प्रभारी सर्व लाइंस सेल राजेश कुमार थाना कोतवाली ललितपुर उप निरीक्षक हेड कांस्टेबल रजनीश सिंह चौहान बृजेंद्र सिंह रोहित आदर्श तिवारी श्याम वीर गुर्जर एवं रफीक उद्दीन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है
Theft case