मेरी विधानसभा में 500 यादव भी नहीं, फिर भी पार्टी ने मुझे मौका दिया : CM Mohan Yadav

स्वतंत्र समय, भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) ने कहा कि हम डरने वाले नहीं हैं। डरने वाले, डरते होंगे? हम नहीं डरते। हम मोदी जी के पट्टे हैं। मोदी की सरकार में इस बात को जोर-शोर से रखते हैं कि जो सनातन धर्म को गाली देने वाले हैं उनसे हिसाब चुकता करने के लिए जनता तैयार है। मप्र के मुख्यमंत्री शुक्रवार को यूपी के बदायूं लोकसभा के गुन्नौर तथा असमोली में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सीएम यादव ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- तीन-चार दिन बाद वोट डलने वाले हैं। यहां यदुवंशियों की बड़ी संख्या बैठी हुई है। यह हमारा सौभाग्य भी है कि हम ऐसे भगवान श्री कृष्ण से जुड़ते हैं जिन्होंने सदैव धर्म मार्ग पर चलना सिखाया। कभी धर्म से समझौता नहीं किया।

CM Mohan Yadav बोले- समाजवादियों की विदाई का वक्त आ गया

सीएम ( CM Mohan Yadav ) ने कहा- मैं जिस जगह से आता हूं उस विधानसभा में 500 यादव भी नहीं है। उसके बावजूद भी आपके इस भाई को भाजपा मौका देती है और मुख्यमंत्री के पद तक पहुंचाती है। इसीलिए मैं आप लोगों से भाजपा से जुडऩे की बात कहता हूं। भाजपा केवल कहती नहीं है सबका साथ- सबका विकास, यह करके दिखाती है। उन्होंने कहा- उत्तर प्रदेश में 12 प्रतिशत से ज्यादा आबादी यदुवंशियों की है लेकिन दुर्भाग्य से यहां के उनके बेटा जी चार-चार बार इस प्रदेश में मुख्यमंत्री बनते हैं लेकिन किसी अन्य यादव बंधु को मौका नहीं देते। अब गुन्नौर से मुख्यमंत्री बनाकर बता देते। तब पता चलता। अब समाजवादी को विदा करने का समय आ गया है।

CM Mohan Yadav ने कहा, शिक्षा के पाठ्यक्रम में श्रीकृष्ण को जोड़ेंगे

मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) ने कहा- मैं थोड़े दिन पहले शिक्षा मंत्री था, और शिक्षा मंत्री रहते मेरे मन में कसक थी कि हम अपने कॉलेज के बच्चों को शिक्षा देना चाहते हैं। लेकिन यह भी 5000 साल पुराना एक इतिहास है कि भगवान कृष्ण ने गोकुल, वृंदावन से आकर कंस को मारा था लेकिन कंस को मारने के बाद शिक्षा को ऐसा महत्व दिया कि वे उज्जैन के सांदीपनि आश्रम में शिक्षा ग्रहण करने गए। हम सबको भी संकल्प करना है कि शिक्षा की महत्व कितनी जरूरी है। उन्होंने कहा- ये हमारी सरकार का निर्णय है कि भगवान कृष्ण के मुंह से निकली पवित्र गीता और अलग-अलग प्रसंग हम शिक्षा नीति में लाने वाले हैं।

कांग्रेस-सपा के लोग देवदर्शन करने नहीं जाते

राहुल गांधी और गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए सीएम ने कहा- यहां वे अमेठी-रायबरेली से गए केरल में अटके और केरल से वापस लौटकर यहां आ रहे हैं। लेकिन, यहां आने-जाने में जिन दोनों दलों की दोस्ती हो गई। हम तो कहीं फॉर्म भरने जाते हैं तो श्रद्धा के साथ कहीं देव दर्शन कर लेते हैं लेकिन कांग्रेस और समाजवादी के लोग ना तो मथुरा में कृष्ण जी के दर्शन करने जा रहे हैं ।