अडानी समूह के इस शेयर को खरीदने की मची है होड़, जानें स्टॉक

आज हम आपसे यहां बात करने वाले हैं अडानी पावर लिमिटेड कंपनी के शेयर के विषय में आपको बता दें कि इस इंडस्ट्री के शेयर निरंतर अच्छा प्रदर्शन करता दिख रहा है और वही इस कंपनी के शेयर मार्केट कैप की बात की जाएं तो अडानी पावर लिमिटेड कंपनी का बाजार कैप 89.19 करोड़ रुपए के मार्केट कैप वाली यह कंपनी का 52 वीक हाई ₹244 हाईएस्ट टच किया है।

एवं अब वही इस कंपनी के 52 वीक लो की बात की जाए तो 52 वीक लो इस कंपनी के न्यूनतम स्कोर ₹224 को टच किया है, और वहीं आपको बता दें अडानी पावर लिमिटेड समूह के शेयर का आईपीओ 21 अगस्त 2009 को प्रस्तुत हुआ था और जब इस कंपनी का आईपीओ प्रस्तुत हुआ था तब इस कंपनी के शेयर का मूल्य ₹103 पर लांच हुआ था।

जब इस समूह का आईपीओ प्रस्तुत हुआ था तब जिन शेयर धारकों ने कंपनी के आईपीओ की लॉन्चिंग पर ही इस कंपनी के शेयर्स को खरीद लिया होगा और अभी तक रोक के रखा होगा उन इन्वेस्टर्स को कंपनी ने अभी तक 122% का रिटर्न दे दिया है,और वही आपको बता दें कि अडानी पावर लिमिटेड कंपनी पिछले 1 वर्ष में निरंतर अपने इन्वेस्टर्स को काफी अधिक नुकसान दे रहे हैं और पिछले 1 वर्ष में इस कंपनी के शेयर 13% नीचे की तरफ गिर गए और वहीं बात की जाए पिछले 6 माह की तो पिछले 6 माह में इस समूह के शेयर में निरंतर अप्स एंड डाउन्स देखने को मिला है और वही पिछले 6 महीनों में इस कंपनी के शेयर 33% की मंदी के साथ अपने इन्वेस्टर्स को बहुत अधिक उदास किया हुआ है, और वही पिछले 1 महीने के विषय में बात की जाए तो पिछले 1 महीने में इस समूह के शेयर ने ऊपर की ओर उछाल देखने को मिली है और पिछले 1 महीने में इस कंपनी के शेयर 20% ऊपर की ओर ऊपर उठे।