इंदौर से जम्मू की फ्लाइट शुरू करने के लिए बड़ी मांग, अमरनाथ जाने वाले यात्रियों को हो रही बड़ी परेशानी

इन दिनों अमरनाथ यात्रियों को हो रही असुविधा को देखते हुए ट्रैवल एजेंट्स ने इंदौर से जम्मू के लिए फ्लाइट को दोबारा शुरू करने की मांग की है। दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के बाद इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट से जम्मू के लिए संचालित होने वाली फ्लाइट अस्थाई रूप से बंद कर दी गई थी। लेकिन अभी तक एयरलाइंस कंपनी ने इस रूट के लिए फ्लाइट शुरू नहीं की।

ऐसे में अमरनाथ यात्रियों के लिए इस फ्लाइट की मांग बढ़ गई है, क्योंकि इंदौर से जम्मू के लिए सीधी उड़ान बंद होने से यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट्स का सहरा लेना पड़ा रहा है। उन्हें दिल्ली होकर जम्मू पहुंचने में ज्यादा समय और ज्यादा खर्च भी वहन करना पड़ रहा है।

यात्रियों को हो रही असुविधा को देखते हुए ट्रैवल एजेंट्स ने इंदौर से जम्मू के लिए सीधी उड़ान के लिए फ्लाइट की मांग कर दी है। बहरहाल, अगर ये फ्लाइट शुरू हो जाती है तो इससे धार्मिक यात्रा करने वाले लोगों को बड़ा फायदा होगा और उन्हें कम समय और कम खर्च भी लगेगा। यदि इंदौर से जम्मू के लिए वापस फ्लाइट शुरू कर दी जाए तो श्रद्दालु आसानी से जम्मू जाकर वैष्णो देवी और श्रीनगर जैसे स्थलों पर जा सकेंगे।

आपको बता दें कि पहलगाम हमले से पहले इस रूट के लिए इंडिगो की फ्लाइट सुबह 9 बजे इंदौर से रवाना होती थी और सुबह 11 बजे जम्मू पहूंचती थी। बता दें कि इंदौर से जम्मू फ्लाइट के अलावा पहले इंदौर से कोलकाता की सीधी फ्लाइट भी बंद हो चुकी है।

साथ ही इंदौर से लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज और किशनगढ़, बेलगावी की फ्लाइट भी बंद हो चुकी है। वहीं इंदौर से जिन शहरों के लिए दो या अधिक फ्लाइट थी, वहां अब केवल एक ही सेवा बची है।