एक विवाह ऐसा भी! बारात लेकर दूल्हा पहुंचा अस्पताल, ओपीडी में लिए 7 फेरे

 इन दिनो एक कपल की शादी के चर्चे लोगो से खूब सुनने को मिल रहे है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी इस अनोखी शादी के फोटो, वीडियो जमकर वायरल हो रहे है। वीडियो में दिखाया जा रहा है कि एक दूल्हा अपनी बारात लेकर अस्पताल पहुंचा और उसने अपनी दुल्हन को गोद में उठाकर ओपीडी में ही सात फेरे लेकर विधि विधान से शादी की। कपल की शादी सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही है।

दरअसल ये अनोखी शादी हुई है मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में। जहां ब्यावरा में दूल्हा आदित्य सिंह बैंड बाजे और बारात के साथ सीधे पंजाबी नर्सिंग होम पहुंचा। खास बात है कि अस्पताल में ही मंडप और रस्में पूरी की गई। सबसे खास क्षण तब देखने को मिला जब दूल्हे ने अपनी दुल्हन नंदनी को गोदी में उठाकर अग्नि के समक्ष सात फेरे लिए।

अब आप ये सोच रहे होगे कि आखिर ऐसी क्या वजह रही होगी, जो अस्पताल में शादी करनी पड़ी और वो भी जब दुल्हन बीमार हो।

 दरअसल इस शादी की बड़ी वजह ये थी कि….

इन दोनो की शादी का शुभ मुहूर्त 1 मई 2025 अक्षय तृतीया पर ही था और शादी के लिए यहीं मुहूर्त शुभ था। लेकिन शादी  के पहले 24 अप्रैल को दुल्हन की तबीयत अचानक बिगड़ गई, और उसे पंजाबी नर्सिंग होम में भर्ती करवाना पड़ा। डॉक्टर ने भी दूल्हन को आराम करने की सलाह दी। जानकारी के मुताबिक दुल्हन ज्यादा देर तक बैठ नहीं पा रही थी।

अब ऐसे हालातो में दूल्हा और दुल्हन का परिवार असमंजस में पड़ गया, क्योंकि दोनो की शादी का अगला शुभ मुहूर्त दो साल बाद का था। ऐसे में दोनो के परिवार ने डॉक्टर से सलाह लेकर अस्पताल में ही शादी कराने का फैसला लिया।

ब्यावरा के रहने वाले आदित्य सिंह और कुंभराज की रहने वाली नंदनी की शादी सबके लिए प्रेरणादायक बन गई है। इनकी शादी ने समाज को यह संदेश दिया कि प्यार, समझदारी और साथ निभाने की भावना किसी भी परंपरा से ऊपर होती है। परिस्थितियां चाहे कैसी भी हो सच्चे रिश्ते कभी एक-दूसरे का साथ छोड़ा नहीं करते। सच्चे रिश्ते कोई ना कोई रास्ता निकाल ही लेते है।