भोपाल में जुलाई का पहला दिन मौसम के हिसाब से अच्छा रहा। रात 11:30 बजे तक 22 मिमी बारिश हुई। फुहारों से घुली ठंडक के बाद दिन का तापमान 30 डिग्री से नीचे आ गया था। दिन और रात के तापमान में सिर्फ 5.2 डिग्री का अंतर रहा।
कल 1 जुलाई सोमवार को भोपाल में दिन का तापमान 29.2 डिग्री रहा। रविवार के मुकाबले इसमें एक डिग्री की गिरावट आई। रात का तापमान 24 डिग्री रहा। इसके अलावा इस सीजन में बड़े तालाब में चौथी बार आवक हुई। इसका लेवल 0.10 फीट और बढ़ गया। अब यह 1658.50 फीट पर पहुंच गया है। इस सीजन में यह अब तक 0.40 फीट बढ़ चुका है।
जुलाई की शुरुआत अच्छी बारिश से
भोपाल में जून का आखरी और जुलाई की शुरुआत अच्छी बारिश से हुई है। अभी तीन-चार दिन का एक दौर बाकी है। मौसम केंद्र ने अगले 3-4 दिन भोपाल के साथ ही प्रदेशभर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा जुलाई में 106% बारिश की आशंका है।