तेज गर्मी से शावक की मौत की शंका, पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा

श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क से एक बार फिर बुरी खबर सुनने को मिली है. तीन महीने पहले पहले चीता गामिनी ने 6 शावकों को जन्म दिया था जिसमे से एक शावक की मौत हो गई. मृत शावक मां के पास पाया गया. पार्क प्रबंधन का कहना है कि शावक स्वस्थ था, मौत का खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा. अब कूनो पार्क में शेष 13 शावक और 13 व्यस्क चीते बचे हैं.

मंगलवार की शाम 4 बजे पशु चिकित्सक टीम ने देखा कि एक शावक मां के पास लेटा हुआ है, जबकि बाकी पांच शावक इधर-उधर खेल रहे हैं. इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने पास जाकर जांच की तो शावक मृत पाया गया.