‘मध्यप्रदेश में लव जिहाद की कोई जगह नहीं’, CM मोहन यादव की कड़ी चेतावनी

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को एक कड़ा संदेश जारी करते हुए कहा कि राज्य में किसी भी प्रकार का जिहाद या लव जिहाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह बयान हाल ही में भोपाल में सामने आए एक गंभीर आपराधिक मामले के बाद आया है, जिसमें कुछ युवकों पर नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के आरोप लगे हैं।

भोपाल में तीन छात्राओं के साथ अपराध, पहचान छिपाकर बनाया निशाना

घटना भोपाल के एक प्राइवेट कॉलेज से जुड़ी है, जहां तीन छात्राओं के साथ अलग-अलग समय पर दुष्कर्म और मानसिक उत्पीड़न की घटनाएं हुईं। आरोपियों ने अपनी धार्मिक पहचान छिपाकर लड़कियों से दोस्ती की और फिर उनका शोषण किया। पुलिस के अनुसार, इस मामले का मुख्य आरोपी फरहान अली उर्फ फराज है, जो उसी कॉलेज का पूर्व छात्र रह चुका है।

फरहान ने दो साल पहले एक नाबालिग लड़की से जान-पहचान बढ़ाई और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने वीडियो बनाकर लड़की को ब्लैकमेल करना शुरू किया। इसके बाद फरहान के दो अन्य साथियों ने भी इसी तरह दो और लड़कियों को अपने जाल में फंसाया।

मुख्यमंत्री ने अपराधियों को दी चेतावनी

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सख्त लहजे में कहा कि, “मध्यप्रदेश सुशासन की धरती है। यहां अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। जो भी अपराध करेगा, वह सजा पाएगा – चाहे वह राज्य में हो या राज्य से बाहर भाग गया हो। पुलिस उसे ढूंढ़ निकालेगी और कानून के हवाले करेगी।”

उन्होंने आगे कहा कि राज्य में किसी भी प्रकार के जिहादी मानसिकता वाले अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में सरकार पूरी गंभीरता से कार्रवाई करेगी।

पुलिस की कार्रवाई: दो गिरफ्तार, SIT का गठन

भोपाल पुलिस ने इस मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों को पॉक्सो एक्ट और मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

पुलिस ने इस पूरे मामले की गहराई से जांच करने के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन भी किया है। साथ ही, आरोपियों की पृष्ठभूमि और नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।

सरकार का संदेश स्पष्ट: अपराधियों को नहीं मिलेगी पनाह

इस पूरे घटनाक्रम से एक बात साफ हो गई है कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं करेगी। सीएम मोहन यादव का यह स्पष्ट संदेश है कि मध्यप्रदेश में कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।