अमेरिका, इंग्लैंड में भी ऐसी योजना नहीं, जो बुजुर्गों का फ्री इलाज कराएः Mohan Yadav

स्वतंत्र समय, भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( Mohan Yadav ) ने रविवार को भोपाल के शास्त्री नगर पहुंचकर बुजुर्गों के आयुष्मान योजना के संकल्प पत्र भरवाए। फॉर्म भरवाने के बाद सीएम ने कहा- 70 साल से ज्यादा के नागरिक वे चाहे किसी भी जाति के हों, किसी भी आयु और आय वर्ग के बुजुर्ग हों। ऐसे सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा। मोदी जी ने जो गारंटी दी है उसके संकल्प पत्र यानी फॉर्म भरवाने की आज शुरूआत हो रही है। सीएम ने कहा- सब मिलकर ये अभियान चला रहे हैं।

Mohan Yadav ने बुजुर्गों से संकल्प पत्र भरवाए

लाखों बुजुर्गों को इस योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा- दुनिया में कोई ऐसा देश नहीं जिसने निशुल्क ये व्यवस्था की हो। दुनियां के सबसे धनी देश अमेरिका, इंग्लेंड, ऑस्ट्रेलिया इन देशों में भी आज ऐसी कोई योजना नहीं है जो वरिष्ठ नागरिकों का इतना ध्यान रखती हो। सीएम (Mohan Yadav) ने कहा- प्रधानमंत्री द्वारा 70 साल से अधिक उम्र के जो बुजुर्ग और वरिष्ठ नागरिक हैं। ऐसे सभी वरिष्ठजनों के लिए आयुष्मान योजना से निशुल्क उपचार किया जाएगा। उसकी गारंटी मोदी जी ने दी है। उसके संकल्प पत्र भरवाए हैं।

40 लाख लोगों को मिलेगा फायदा

रविवार को भंवरी देवी और मालती गुप्ता का फार्म भराया है। 70 साल से अधिक उम्र के करीब 35 से 40 लाख वरिष्ठ नागरिक हैं। जिनको इसका लाभ मिलेगा। बड़े पैमाने पर इसकी डिमांड हो रही है। हमने आज इस अभियान की शुरूआत की है। सीएम ने कहा- ये चिकित्सा सुविधा एक प्रकार से संजीवनी का काम करेगी। प्रायवेट अस्पताल में 5 लाख तक के निशुल्क इलाज का फायदा मिलेगा। हमारी सरकार ने तो एयर एंबुलेंस की सुविधा दी है। ये इस दौर में बहुत बड़ा काम है। बीमारी में मदद करना रामबाण है। सेवा और समर्पण के साथ समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में ये बहुत बड़ी योजना है।