दो सीनियर officers के बीच जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं

स्वतंत्र समय, भोपाल

मध्यप्रदेश के दो officers मंत्रालय के सामान्य प्रशासन विभाग एवं जेल विभाग के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी एवं जेल विभाग के सचिव ललित दाहिमा में जमकर विवाद हो गया। बहस तू-तू, मैं-मैं से शुरू होकर हाथापाई की नौबत तक पहुंच गई। मामला आगे बढ़ता उससे पहले जेल विभाग के उपसचिव कमल नागर ने बीच बचाव किया। इसके बाद दाहिमा ने मुख्य सचिव वीरा राणा से मुलाकात कर उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया। उन्होंने लिखित शिायकत करते हुए कहा कि वे प्रमुख सचिव रस्तोगी के साथ काम नहीं कर सकते। ऐसे में उनका ट्रांसफर अन्य किसी विभाग में कर दिया जाए। इसके बाद दाहिमा ने सीएम आफिस में भी शिकायत की है।

officers की बैठक में हुई बहस

बताया जाता है कि प्रमुख सचिव रस्तोगी ने बुधवार को विभागीय बैठक बुलाई थी, इस बैठक में सचिव ललित दाहिमा और उप सचिव नागर पहुंचे थे। दाहिमा को देखकर रस्तोगी भड़क गए और बोले कि तुम्हें बैठक में किसने बुलाया है। इस पर दाहिमा ने कहा कि विभाग की बैठक है, इसलिए सचिव होने के नाते मैं आया हूं। इसके बाद उन्होंने नागर से कहा कि तुम दाहिमा को फाइल क्यों भेजते हो। इस पर नागर बोले कि सर, सरकार ने इन्हें विभाग में सचिव के पद पर पदस्थ किया है, ऐसे में उप सचिव होने के नाते मैं अपनी फाइल सचिव को भेज रहा हूं। इस पर पीएस भडक़ गए और कहा कि आप सीधे फाइल मुझे भेजिए, सचिव को फाइल भेजने की कोई जरूरत नहीं है। प्रमुख सचिव ने कहा कि दाहिमा को फाइलें करना नहीं आती है, उल्टी-सीधी टीप लगाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने दाहिमा को केबिन से बाहर जाने को कहते हुए कहा कि यहां आने की जरूरत नहीं है। इस पर दाहिमा भडक़ गए और बोले कि मैं भी सचिव हूं, आप इस तरह मुझे अपमानित नहीं कर सकते। इसके बाद पीएस ने गेटआउट कहा तो दाहिम ने कहा कि ऐसे तो नहीं जाऊंगा और दोनों के तेवर तीखे हो गए। मामला बिगड़ते देख उप सचिव नागर ने मामले को ठंडा करने की कोशिश की।