लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के गेंदबाज पर मचा बवाल

IPL 2025

IPL 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के स्पिनर दिग्वेश राठी इन दिनों सुर्खियों में हैं| इसकी वजह सिर्फ उनकी शानदार गेंदबाज़ी नहीं, बल्कि उनका अनोखा और एनीमेटेड ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ भी है। हर बार जब दिग्वेश किसी बल्लेबाज़ को आउट करते हैं तो वह ऐसा दिखाते हैं जैसे एक काल्पनिक नोटबुक में उसका नाम लिख रहे है| उनसे कह रहे है – “अब तू भी मेरी लिस्ट में आ गया है ” यह सेलिब्रेशन फैंस के बीच तो हिट हो गया है, लेकिन BCCI को रास नहीं आ रहा। बोर्ड ने दिग्वेश के इस अंदाज़ को लेकर पहले ही दो बार चेतावनी दी है, लेकिन वह अपने स्टाइल में कोई बदलाव लाने को तैयार नहीं हैं।

 

इन सब बवालो पर उनका दिल छू जाने वाला जवाब
हालाकि जब उन्होंने KKR के खिलाफ अपने आइडल सुनील नरेन को आउट किया तो उन्होंने फिर वही सेलिब्रेशन दोहराया है। जब उनसे पूछा गया कि आपके आइडल सुनील नरेन तो कभी सेलिब्रेट नहीं करते, फिर आप ऐसा क्यों करते हो ? तो उन्होंने जवाब दिया – मैं दिल्ली से हूं ना। अब उनका ये जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उनके फैंस इस कॉन्फिडेंस के दीवाने हो गए है। वहीं, न्यूज़ीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने भी दिग्वेश का समर्थन किया है साथ ही कहा कि BCCI बहुत ज्यादा सख्ती कर रही है| जब तक कोई भी सेलिब्रेशन आपत्तिजनक न हो तब तक खिलाड़ियों को अपनी खुशी जताने का अधिकार होना चाहिए।

अनुभवी सितारों के बीच चमक उठे दिग्वेश

दिग्वेश को लखनऊ सुपरजायंट्स LSG ने इस सीज़न में 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था। लेकिन अब लग रहा है कि वो लखनऊ सुपरजायंट्स LSG के स्टार गेंदबाज है| यहां तक कि रवि बिश्नोई जैसे अनुभवी स्पिनर और अनुभवी सितारे के बीच भी वो चमकते हुए नजर आये है| BCCI अगर उनके इस सेलिब्रेशन के खिलाफ कोई कार्रवाई करती है तो इसका भुगतान लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) समेत उनके फैंस को भी चुकाना पड़ेगा|

जश्न विवाद पर BCCI की क्या रहेगी प्रतिक्रिया

अब बड़ा सवाल ये है कि क्या BCCI दिग्वेश राठी के ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ को लेकर आगे कोई और कड़ा कदम उठाएगा? या फिर युवा खिलाड़ी के आत्मविश्वास को सम्मान देगा? जो भी हो इतना तय है कि दिग्वेश अपने खेल और अंदाज़ दोनों के ज़रिए IPL 2025 में अपनी एक अलग आइडेंटिटी बना चुके है| उन्होने अपने इस सेलिब्रेशन से फैंस का मन भी काफी लुभाया|