10 से 16 सितंबर तक कई राज्यों में होगी झमाझम बारिश, तेज हवाओं के साथ बिगड़ेगा मौसम, जारी हुआ अलर्ट

देश में इस बार मानसून का असर काफी मजबूत दिखाई दे रहा है। पिछले दो महीनों से लगातार बारिश के कारण नदियां, तालाब और बांध पूरी तरह से भर चुके हैं। कई राज्यों में लगातार पानी बरसने से कृषि को बड़ा फायदा हुआ है और भूजल स्तर भी बेहतर हुआ है। हालांकि, अभी भी मानसून की रफ्तार बनी हुई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 10 से 16 सितंबर तक देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है।

उत्तर-पश्चिम भारत में हल्की बारिश का दौर

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी भारत में मानसून ने फिलहाल करवट ले ली है। इसके चलते 10 से 16 सितंबर तक राजस्थान और दिल्ली में रुक-रुककर हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हरियाणा में भी कहीं-कहीं बूंदाबांदी और रिमझिम बारिश की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं, जिससे तापमान में गिरावट और मौसम सुहाना हो सकता है।

उत्तर-पूर्वी राज्यों में भारी बारिश का अंदेशा

उत्तरी-पूर्वी भारत में इस हफ्ते मानसून की सक्रियता और तेज होगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा और नागालैंड में कई जगह गरज-चमक के साथ भारी बारिश होगी। यहां लगातार तेज बारिश से भूस्खलन और जलभराव की समस्या भी बढ़ सकती है। इसके अलावा कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला भी बना रहेगा।

पश्चिम भारत में तेज हवाओं के साथ बारिश

मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र, गोवा और कोंकण क्षेत्र में अगले सात दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और आंधी-तूफान के साथ बिजली भी चमक सकती है। मुंबई समेत तटीय इलाकों में लगातार बारिश से यातायात प्रभावित हो सकता है और समुद्र में ऊंची लहरें उठ सकती हैं।

दक्षिण भारत में झमाझम बरसात का दौर

दक्षिण भारत में भी मानसून का असर पूरी तरह से सक्रिय है। तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, यनम और लक्षद्वीप में 10 से 16 सितंबर तक लगातार बारिश का पूर्वानुमान है। कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है। यहां आंधी-तूफान और बिजली गिरने का खतरा भी बना रहेगा, जिससे स्थानीय प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने की सलाह दी गई है।

पूर्वी और मध्य भारत में भी भारी बारिश

मध्य और पूर्वी भारत में मानसून की रफ्तार और तेज हो रही है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और विदर्भ क्षेत्र में अगले सात दिनों तक मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। कई जिलों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति भी पैदा हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।