अगले 24 घंटों में इन 8 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh )पिछले दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। एक तरफ जहां गर्मी का मौसम बना हुआ था, अब इसी बीच बारिश का दौर भी चालू हो गया है। दरअसल, पिछले कई दिनों से शुरू हुई बारिश रूकने का नाम ही नहीं ले रही है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। साथ ही कई कई जगह पर तो ओलावृष्टि का दौर भी जारी है। इसी के चलते किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। आज भी राजधानी भोपाल (Bhopal), नर्मदापुरम संभाग सहित कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है।

मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जबलपुर एवं शहडोल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। बालाघाट में 2 सेमी तक पानी गिरा है। अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है। दमोह में सबसे ज्यादा 38.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि ग्वालियर, उज्जैन, चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तो भोपाल, शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा, सागर, इंदौर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें परड़ सकती है।

Also Read – Indore Breaking : बावड़ी हादसे में CM शिवराज ने मुआवजे का किया ऐलान, घायलों को 50-50 हजार और मृतकों को दिए जाएंगे 5 लाख

मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है, इसके अनुसार ग्वालियर, उज्जैन व चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ वज्रपात होने की आशंका है। यलो अलर्ट कह रहा है कि भोपाल, शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा, सागर, इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वज्रपात एवं तेज हवा चलने की आशंका है। मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में बादल छाने लगे हैं। बादल बने रहने के कारण गुरुवार से रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने लगेगी।

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान के पास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। इसके अतिरिक्त कर्नाटक से विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड से होते हुए बिहार तक उत्तर–दक्षिण ट्रफ लाइन बनी हुई है। मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शहडोल और जबलपुर संभाग के कुछ इलाकों में बारिश दर्ज की गई है। हालांकि, पूरे प्रदेश में मौसम शांत रहा। कुछ दिनों से तापमान में भी गिरवाट जारी है। जिससे इस साल पिछले 10 वर्षों से कम गर्मी देखने को मिली।