पिछले 24 घंटों में मुंबई में भारी वर्षा ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। रविवार को हुई लगातार बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई, जिससे ट्रैफिक जाम और स्थानीय निवासियों को आने-जाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा। मुंबई शहर में औसतन 6.80 मिमी, पूर्वी उपनगर में 11.53 मिमी और पश्चिमी उपनगर में 7.42 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
पूर्वोत्तर और झारखंड-छत्तीसगढ़ में रुक-रुक कर तेज बारिश
उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, पश्चिम उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, मिजोरम, त्रिपुरा और मेघालय के कई हिस्सों में बीते दिन 7 से 11 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई। यह क्षेत्र मॉनसून के सक्रिय रहने के चलते भीगते रहे। मौसम विभाग के अनुसार, 28 जुलाई को पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश का सिलसिला और तेज हो सकता है। लगातार होती बारिश ने कई इलाकों की सड़कें और खेत जलमग्न कर दिए हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन बाधित हो रहा है।
ओडिशा में उफनती नदियों ने बढ़ाई चिंता, बाढ़ जैसे हालात
ओडिशा के बालासोर, भद्रक और जाजपुर जिलों में मूसलाधार बारिश के बाद कई नदियां उफान पर हैं। सुवर्णरेखा, बैतरणी और जलका नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है। बैतरणी नदी रविवार सुबह 19.09 मीटर पर बह रही थी, जो खतरे के स्तर 18.33 मीटर से काफी ऊपर है। इससे निचले इलाकों में पानी घुस चुका है और लोग सुरक्षित स्थानों पर जाने को मजबूर हैं। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं।
केरल में डैम ओवरफ्लो, तेज हवाओं ने बढ़ाया खतरा
केरल के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश और तेज हवाओं ने जनजीवन को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। वायनाड जिले में बाणासुर सागर बांध के गेट खोलने पड़े, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। पत्तनमथिट्टा जिले में मूझियार डैम के सभी द्वार खोल दिए गए हैं क्योंकि जलस्तर 190 मीटर के रेड अलर्ट से ऊपर जा चुका है। राज्य के कई हिस्सों में पेड़ उखड़ने और बिजली बाधित होने की खबरें हैं। तटीय इलाकों में मछली पकड़ने पर 30 जुलाई तक रोक लगा दी गई है।
राजस्थान में झमाझम बारिश, कुशलगढ़ में रिकॉर्ड वर्षा
राजस्थान के उत्तरी और मध्य भागों में बना कम दबाव क्षेत्र व्यापक बारिश का कारण बना। कोटा, जयपुर, उदयपुर, भरतपुर और जोधपुर में जोरदार बारिश हुई। बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में सबसे अधिक 136 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जिससे स्थानीय नदियां और सड़कें लबालब हो गईं। रविवार को पाली और चित्तौड़गढ़ जैसे इलाकों में दो घंटे की तेज बारिश ने शहर की गलियों को तालाब में बदल दिया। कई गांवों में बिजली और संपर्क व्यवस्था ठप रही।
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
उत्तराखंड के छह जिलों—देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर—में मौसम विभाग ने आज के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन पर्वतीय क्षेत्रों में लैंडस्लाइड और सड़कें बंद होने का खतरा बढ़ गया है। देहरादून समेत कई क्षेत्रों में बीते सप्ताह से जारी वर्षा के कारण मिट्टी खिसकने और जलप्रवाह की तीव्रता बढ़ने जैसी घटनाएं सामने आई हैं। प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मानसून फिर हुआ सक्रिय
उत्तर प्रदेश में मानसून दोबारा सक्रिय हो गया है और विशेषकर पश्चिमी यूपी में इसका असर आज देखने को मिलेगा। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़ सहित 10 अन्य जिलों में येलो अलर्ट है। 23 जिलों में बिजली गिरने और तेज गरज-चमक के साथ वर्षा की चेतावनी दी गई है। किसानों और ग्रामीणों से विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।
मध्य प्रदेश में बारिश का दौर बना रहेगा तेज
मध्य प्रदेश में वर्तमान में दो ट्रफ लाइन, एक कम दबाव का क्षेत्र और दो चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय हैं, जिसके कारण भारी वर्षा हो रही है। नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और कई जिलों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात हैं। भोपाल, जबलपुर, होशंगाबाद, धार और खंडवा जैसे जिलों में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने चेताया है कि जुलाई का अंत और अगस्त की शुरुआत बारिश के लिहाज से चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश: चंबा में पुल बहा, महिला लापता
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले की पांगी घाटी में कढ़ू नाला पर बना अस्थायी पुल तेज बहाव में बह गया। उस वक्त तीन लोग पुल पार कर रहे थे, जिनमें दो किसी तरह बचकर बाहर आ गए लेकिन एक महिला तेज बहाव में बह गई और अब तक लापता है। प्रशासन और राहत टीमें खोज अभियान में जुटी हैं। इसके अलावा, हिमाचल के कांगड़ा, मंडी और कुल्लू जिलों में 29 जुलाई तक भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।