नर्मदापुरम जिलें में स्थित रोमाचंक पर्यटन स्थल पचमढ़ी, जिसे ‘सतपुड़ा की रानी’ कहा जाता है, केवल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए ही नहीं, बल्कि धार्मिक और पौराणिक महत्व के लिए भी प्रसिद्ध है। यह स्थान रामायण काल से जुड़ा हुआ माना जाता है। यहां के कई स्थल भगवान राम, लक्ष्मण और सीता के वनवासकाल की स्मृति को संजोए हुए हैं। ऐसे में मोहन कैबिनेट का पचमढ़ी में होना जहां एक ओर राजा भभूत सिंह को समर्पित की गई वहीं भगवान राम से प्राकृतिक स्थलों का भी विकास किया जाएगा। जैसी कई घोषणाएं मोहन कैबिनेट ने की इसके साथ ही पचमढ़ी की कैबिनेट बैठक ने पर्यटन को बढ़ावा देने जैसे कई कदम उठाए गए है। इससे मध्यप्रदेस का पर्यटन और अधिक उन्नत होगा। विगत दिनों पीएम मोदी ने भी विजय 2047 की बैठक में सभी राज्यों को यह निर्देश भी दिए थे कि वह अपने राज्य में ऐसे पर्यटन स्थलों का विकास करें जो विश्वव्यापी स्तर पर प्रसिद्ध हो सके ऐसे ही कई निर्णन मोहन सरकार ने लिए है।
करोड़ो के प्रोजेक्ट का लोकार्पण
मोहन कैबिनेट से पचमढ़ी के विकास को कई सौगातें मिल गईं, जिससे यहां के पर्यटन को नये पंख लगने वाले है। यहां कुल 33.88 करोड़ रुपये की लागत से कई प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। जिसके तहत जय स्तंभ क्षेत्र में भव्य पाथवे का निर्माण करने को हरी झंड़ी मिल चुकी है इसके साथ ही करीब 4 किलोमीटर लंबा पत्थरों से बना पेडेस्ट्रियन पाथवे तैयार किया गया है, जिसके दोनों ओर आकर्षक बैंच और चमचमाते लैम्प पोस्ट लगाए जाएंगे। इसके साथ ही सतपुड़ा रिट्रीट का कायाकल्प किया जाएगा। यहां पर्यटकों के लिए अब इनफिनिटी स्विमिंग पूल, नया रेस्टोरेंट और आधुनिक किचन की सुविधा उपलब्ध होगी।
धूपगढ़ को मिली कई सुविधाएं
अब प्रदेश के सबसे ऊंचे स्थान धूपगढ़ पर हमेशा मिलेगा शुद्ध पेयजल और स्वच्छ टॉयलेट की सुविधा — यानी अब प्यासे या असुविधा में कोई नहीं रहेगा। इसके साथ ही पचमढ़ी में प्रवेश करते ही पर्यटकों को भव्य और आकर्षक स्वागत द्वार लगाया जाएंगा। इसके साथ ही इसका जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण किया जाएंगा। इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण के लिए पिंक टॉयलेट लाउंज सहित जटाशंकर और पांडव गुफाओं पर विशेष महिला टॉयलेट लाउंज बनाए जाएंगा, जिनका संचालन सिर्फ महिलाएं ही करेंगी। इसके साथ ही MICE योजना के तहत सहकार बंगला परिसर में ऐसा कम्युनिटी सेंटर बन रहा है, जहां शादियों से लेकर बिजनेस कॉन्फ्रेंस तक हर आयोजन के लिए जगह होगी। इनडोर हॉल (500 लोगों के लिए) और आउटडोर लॉन (600 लोगों के लिए) भी बनेगा। यहीं हिलटॉप बंगला बनेगा हेरिटेज होम स्टे की व्यवस्था बनेगी। यहां 4 खूबसूरत कमरों, लाइब्रेरी, स्वीमिंग पूल, रेस्टोरेंट और मनमोहक लैंडस्केपिंग के साथ पर्यटकों को यहां रॉयल अनुभव मिलेगा। बी-फॉल, महादेव, चौरागढ़, डचेस फॉल, रम्य कुंड, रीछगढ़ जैसे लोकप्रिय स्थानों पर बेसिक टूरिस्ट फैसिलिटीज विकसित की जा रही हैं। इसके साथ ही दिव्यांग पर्यटकों के लिए रैंप, स्थानीय दुकानदारों के लिए अस्थायी शेड्स, एम्फीथिएटर, सुरक्षा रेलिंग और पार्किंग जैसी सुविधाएं बनाई जा रही हैं।