अगले 24 घंटों में इन 5 राज्यों में होगी आंधी-बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देशभर में मौसम का मिजाज लगातार बदलता दिखाई दे रहा है। दिल्ली समेत कई राज्यों में घने बादल छाए रहे। वहीं, राज्यों के कुछ हिस्सों में बारिश भी देखने को मिली है। दूसरी ओर बारिश की वजह से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, कुछ इलाकों में बर्फ़बारी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में देर रात आंधी के साथ बारिश होने से तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई। इतना ही नहीं सड़कों और गलियों में जलभराव होने से राहगीरों को दिक्कतें झेलनी पड़ी। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

Also Read – MP Tourism: मध्यप्रदेश के इस 11 वीं सदी के शहर को दीदार करने दूर-दूर से आते हैं लोग, जानें पूरा इतिहास

भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) ने दिल्ली-NCR और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर आज से लेकर 20 अप्रैल तक आंधी (Thunderstorm) के साथ बारिश (Rainfall) होने की उम्मीद जताई है। जबकि पूर्वी यूपी में आमतौर पर मौसम के सूखा रहने की संभावना है। आईएमडी ने अगले 4 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी इलाकों और आसपास के मैदानी इलाकों में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।

आईएमडी के मुताबिक 18 तारीख को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में भारी बारिश होने की उमीद है।18 और 19 को हिमाचल प्रदेश में और 19 अप्रैल को उत्तराखंड में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही आज जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कई जगहों पर ओले गिर सकते हैं।17 से 18 अप्रैल के दौरान हिमाचल प्रदेश में और 18 से 20 अप्रैल के दौरान उत्तराखंड में ओले गिरने (Hailstorm) की संभावना जताई गई है। अगले 4 दिनों में महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी बारिश होने की संभावना है।