ऐसे कई लोग है जो पशुपालन करते है। जिसमे लोगो के पास ऐसी भैसे भी है जो लग्जरी गाड़ियों से भी महंगी है। सरस्वती, रेशमा और गंगा नाम की तीन भैंसें इनमें प्रमुख हैं। इन भैंसों के नाम अलग-अलग सालों में सबसे ज्यादा दूध देने का रिकॉर्ड भी है। इन भैंसों की कीमत सुन आप भी हैरान रह जाएंगे। भैंस के मालिक नरेश कुमार ने रेशमा को 1.40 लाख रुपये में खरीदा था। नरेश ने इस भैंस की अच्छी तरह से देखभाल की और अच्छा खान पान देना शुरू किया, जिसके बाद रेशमा का दूध उत्पादन बढ़ता गया और अब रेशमा ने 33 लीटर 800 ग्राम दूध देकर नेशनल रिकॉर्ड बना दिया था। नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड ने एक सप्ताह तक इस भैंस का दूध नापा था और नरेश को देश में सर्वाधिक दूध देने वाली भैंस रेशमा का सर्टिफिकेट भेजा। नरेश के पास इस भैंस को खरीदने के लिए लोग पहुंच रहे हैं, लेकिन नरेश का कहना है कि वो इसे नहीं बेचेंगे।
सरस्वती भैंस के दूध देने का रिकॉर्ड और इसकी कीमत
हरियाणा के हिसार के लितानी के सुखबीर के पास सरस्वती नाम की भैंस है। ये भैंस भी मुर्रा नस्ल की है। सरस्वती अपने दूध उत्पादन क्षमता के चलते लोगों के बीच लोकप्रिय है। इस भैंस ने साल 2019 मे 33 किलोग्राम दूध देने का रिकार्ड बनाया था। सरस्वती भैंस काे दूध को निकालने के लिए दो लोगों को मशक्कत करनी पड़ती है। इस भैंस की कीमत 51 लाख रुपये बताई जाती है।
Also Read – अक्षय तृतीया पर सोने के अलावा इन चीजों को घर लाने से आती है खुशहाली, बढ़ेगी सुख-समृद्धि
गंगा भैंस के दूध देने का रिकॉर्ड और इसकी कीमत
गंगा नाम की मुर्रा भैंस इन दिनों चर्चा में हैं। इस भैंस ने 1 दिन में 31 लीटर दूध देकर इस साल एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले भी ये भैंस कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा चुकी है। इस भैंस की कीमत 15 लाख रुपये की लग चुकी है। हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले किसान जयसिंह व उनकी पत्नी बीता इस भैंस के मालिक है। अब वह इसके जरिए नेशनल और इंटरनेशनल रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं। गंगा भैंस हर महीने 60 हजार रुपये का दूध देती है।
पशुपालन सेक्टर में हुई बढ़ोतरी
देश के पशुपालन सेक्टर में तेजी से ग्रोथ हुआ है। बड़े पैमाने पर लोगों ने उच्च नस्ल की गाय और भैंसों के पालन की शुरुआत की है। दूध देने की ज्यादा क्षमता के चलते भैंस पालन की लोकप्रियता भी किसानों के बीच बढ़ी है। भैंस पालन की शुरुआत करने के लिए किसानों को सरकार की तरफ से सब्सिडी भी दी जाती है।