27 अगस्त को गणेश चतुर्थी का पर्व है। इस पर्व को लेकर शहर में काफी ट्रेफिक देखा जा रहा है और मार्केट में भी खरीद-दारी के लोगो की भीड़ लगी हुई है। जिसे देखते हुए शहर की यातायात में अगले 11 दिन के लिए कुछ बदलाव किये जा रहे है।
इस साल गणेशोत्सव के दौरान इंदौर के सबसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री खजराना गणेश मंदिर में उत्सव में लाखो भक्त दर्शन करने पहुंचेंगे। जिसे ध्यान में रखते हुए शहरवासियों के लिए सुगम यातायात के लिए इंदौर यातायात प्रबंधन ने 27 अगस्त 2025 से 07 सितंबर 2025 तक शहर की कुछ प्रमुख सड़कों के अलग रूट प्लान किये है।
- खजराना गणेश मंदिर के लिए जाने वाले वाहन चालक खजराना चौराहा से सर्विस रोड़ होते हुए सिद्दिविनायक हॉस्पिटल से बाएं मुड़कर, गणेशपुरी मेन रोड़, रोयल विहार रेनबसेरा टी से मंदिर के एंट्री गेट होते हुए मंदिर परिसर पार्किंग स्थल पहुंच सकेंगे।
- वहीं दर्शन करने के बाद भक्त मंदिर पार्किंग परिसर से कालका माता मंदिर गेट से बाएं मुड़कर गणेश मंदिर तिराहा, पीपल चौराहा से खजराना पहुंच सकेंगे।
- जिन वाहन चालकों को खजराना गांव जाना है तो वह खजराना चौराहे से गोया रोड़ होते हुए जा सकेंगे। इसी तरह जिन्हें खजराना चौराहा की तरफ जाना है वो लोग जमजम तिराह, मन्नत जनरल स्टोर में गोया रोड़ वाले मार्ग से आवागमन कर संकेगे।
- वहीं बंगाली चौराहा से सिद्धिविनायक हॉस्पिटल की तरफ सर्विस रोड़ पर वाहनों का आना वर्जित है।
- साथ ही खजराना चौराहे, गोया रोड़ से स्टार चौराहा की तरफ और पीपल चौराहा से खजराना की ओर सिटी बसों का आना-जाना प्रतिबंधित रहेगा।
- स्टार चौराहे से खजराना चौराहा और पटेल नगर से खजराना की तरफ जाने वाली भारी ट्रकों का आवागमन रात को 12 बजे से सुबह 6 बजे तक ही रहेगा और दिन के समय सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन इस रूट पर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
इसलिए सभी शहरवासियों से अपील है कि वे परिवर्तित मार्ग से आवागमन करें और यातायात व्यवस्था और नियमों का पालन करें।