इंदौर नगर निगम द्वारा आपदा प्रबंधन को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि शहर को संभावित प्राकृतिक एवं मानवीय आपदाओं से सुरक्षित रखने तथा आपात स्थिति में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिनांक 10 मई 2025 को शाम 4:00 बजे, रविंद्र नाट्य गृह में एक विस्तृत कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में शहर के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं सहित अन्य महत्वपूर्ण हितधारकों की सहभागिता रहेगी।
महापौर भार्गव ने बताया कि भविष्य की आपात परिस्थितियों जैसे कि भूकंप, बाढ़, अत्यधिक वर्षा, युद्ध अथवा अग्निकांड आदि को ध्यान में रखते हुए, आपदा की स्थिति में त्वरित रेस्क्यू एवं राहत कार्यों को प्रभावी बनाने के लिए आपदा प्रबंधन सेल के गठन की योजना बनाई गई है। इसके साथ ही शहर के प्रत्येक वार्ड में 8 से 10 ‘आपदा मित्रों’ की नियुक्ति की जाएगी, जो आपदा के समय सक्रिय रूप से राहत कार्यों में सहयोग करेंगे।
कार्यशाला में निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष चर्चा की जाएगी:
- आपदा की स्थिति में किए जाने वाले रेस्क्यू एवं राहत कार्यों की रूपरेखा
- नागरिकों की सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियों एवं संसाधनों की जानकारी
- आपदा मित्रों के चयन की प्रक्रिया एवं उनकी जिम्मेदारियां
- जिला प्रशासन, नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से आपदा मित्रों को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करना
महापौर ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस कार्यशाला में सहभागिता कर आपदा प्रबंधन को मजबूत बनाने में सहयोग करें, जिससे इंदौर शहर आपातकालीन परिस्थितियों में भी सजग, सुरक्षित एवं सशक्त बन सके।