Thick Eyebrow Remedies: पाना चाहते हैं मोटी और घनी आइब्रो, तो लगाएं ये तेल; तुरंत दिखेगा फर्क!

Thick Eyebrow Remedies: हर महिला चाहती है कि उसका चेहरा खूबसूरत और आकर्षक दिखे। इसके लिए कुछ महिलाएं मेकअप का सहारा लेती हैं, तो कुछ घरेलू उपायों से अपनी नेचुरल ब्यूटी को निखारने की कोशिश करती हैं। खासतौर पर जब बात आइब्रो यानी भौंहों की हो, तो ज्यादातर महिलाएं चाहती हैं कि उनकी आइब्रो घनी, साफ और शेप में दिखे। लेकिन कई बार बाल कम होने की वजह से आइब्रो हल्की दिखने लगती है। अगर आप भी इसी परेशानी से जूझ रही हैं, तो आज हम आपके लिए एक बेहद आसान और असरदार घरेलू उपाय लेकर आए हैं, ऑलिव ऑयल यानी जैतून का तेल।

ब्यूटी एक्सपर्ट वर्षा के मुताबिक, ऑलिव ऑयल में मौजूद विटामिन्स और न्यूट्रिएंट्स आइब्रो की ग्रोथ को नेचुरली बढ़ाने में मदद करते हैं। यह बालों की जड़ों को पोषण देता है और आइब्रो को घना बनाने में कारगर साबित हो सकता है। आइए जानते हैं ऑलिव ऑयल को कैसे इस्तेमाल करें वो भी सिर्फ 3 आसान तरीकों से।

सीधा ऑलिव ऑयल लगाएं
रात को सोने से पहले थोड़ा सा ऑलिव ऑयल एक कटोरी में निकालें। अब इसे उंगलियों या कॉटन की मदद से अपनी आइब्रो पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। रातभर इसे ऐसे ही छोड़ दें और सुबह उठकर चेहरा किसी हल्के फेस वॉश से धो लें। कुछ ही दिनों में फर्क दिखने लगेगा।

ऑलिव ऑयल + जैतून का तेल
अगर आपके पास अलग-अलग ऑलिव ऑयल और जैतून का तेल हैं, तो दोनों को बराबर मात्रा में मिलाकर एक छोटी बॉटल में भर लें। हर रात सोने से पहले इस मिश्रण को कॉटन से अपनी आइब्रो पर लगाएं। इससे आइब्रो के बाल मजबूत होंगे और नेचुरल शाइन भी आएगी।

ऑलिव ऑयल + प्याज का रस
थोड़ा प्याज का रस निकालें और उसमें ऑलिव ऑयल मिलाएं। अब इस मिक्सचर को कॉटन से अपनी आइब्रो पर लगाएं। प्याज में मौजूद सल्फर बालों की ग्रोथ तेजी से बढ़ाता है। ध्यान रहे, इसे आंखों में जाने से बचाएं। हफ्ते में 3 बार ये तरीका अपनाएं और कुछ ही हफ्तों में घनी आइब्रो का फर्क देखें।