सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी भी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। ये वीडियो चोरी की एक ऐसी ट्रिक दिखाता है, जिसमें चोर इतने चालाकी से वार करते हैं कि सामने वाले को पता भी नहीं चलता और वो खाली हाथ रह जाता है।
वीडियो में दिखाया गया है कि किसी भीड़भाड़ वाले मार्केट में जोमैटो का एक डिलीवरी बॉय ट्रैफिक में फंसा है। तभी 2-3 लड़कों का एक ग्रुप उसकी बाइक के पास आता है और उसे चारों तरफ से घेर लेता है। एक लड़का बाइक के पीछे से हल्का धक्का देता है ताकि डिलीवरी बॉय को लगे कि उससे किसी को टक्कर लग गई है। जैसे ही वह पीछे मुड़कर देखता है, तभी दूसरा चोर उसकी बाइक पर लगा मोबाइल फोन बड़ी सफाई से निकालकर भाग जाता है।
Great team work 👌💯 pic.twitter.com/LWGXZWajun
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) August 2, 2025
चौंकाने वाली बात ये है कि डिलीवरी बॉय को कुछ भी पता नहीं चलता कि उसका फोन चोरी हो गया है। ये पूरी घटना एक शख्स ने LIVE रिकॉर्ड की, और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को ट्विटर (अब X) पर @RVCJ_FB नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और लाखों लोग इसे देख चुके हैं। हजारों यूजर्स ने इस वीडियो पर गुस्से में कमेंट्स किए हैं।
एक यूजर ने लिखा – ‘बेचारे डिलीवरी बॉय के साथ बहुत गलत हुआ, चोरों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।’
दूसरे ने लिखा – ‘ये लोग जरूर नशे में होंगे, वरना इतनी हिम्मत नहीं होती।’
तीसरे ने कहा – ‘मेहनती इंसान का सामान चुराना बहुत शर्मनाक है।’
आजकल ऐसी घटनाएं खासकर बाजार, बस स्टॉप और भीड़भाड़ वाले इलाकों में बहुत आम हो गई हैं। चोर ग्रुप में काम करते हैं और इतनी फुर्ती से वार करते हैं कि किसी को कुछ समझ ही नहीं आता। इसलिए जरूरी है कि भीड़ में हमेशा अपने सामान का खास ध्यान रखें।