मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने नेशनल काउंसिल फार टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) से मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमों की रिक्त सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश देने के लिए अंतिम अवसर प्रदान किया है। उच्च शिक्षा विभाग ने बीएड-एमएड में प्रवेश के लिए तीसरे चरण की काउंसलिंग शुरू की है। विद्यार्थी 27 से 29 अगस्त तक पंजीकरण कर सकते हैं। विभाग ने कॉलेज लेवल काउंसलिंग के इस चरण में विद्यार्थियों को अंतिम अवसर प्रदान किया है। विभाग ने कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) के तीसरे चरण की मंजूरी दी।
29 अगस्त को बंद हो जाएगी लिंक
इस संबंध में शेड्यूल जारी करते हुए एमपी ऑनलाइन को पंजीकरण की लिंक खोलने के निर्देश दिए गए हैं। विद्यार्थियों को बुधवार से अपने पसंदीदा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अनुमति होगी। आवेदन पत्र भरने के लिए विभाग ने तीन दिन का समय निर्धारित किया है, जिसमें 29 अगस्त को पंजीकरण की लिंक बंद कर दी जाएगी।
साढ़े पांच हजार सीटें है खाली
बीएड-एमएड, बीपीएड-एमपीएड, बीएससी बीएड, बीए बीएड सहित अन्य कोर्स की कुल 67 हजार सीटें उपलब्ध हैं। इनमें से 15 मई से 14 अगस्त के बीच तीन ऑनलाइन और दो सीएलसी चरण की काउंसलिंग की गई थी। बावजूद प्रदेशभर के कॉलेजों में साढ़े पांच हजार से अधिक सीटें खाली रह गई हैं। इस पर अशासकीय शिक्षा महाविद्यालय संघ ने उच्च शिक्षा विभाग से सीएलसी के अतिरिक्त चरण की मांग की थी। इसके परिणामस्वरूप विभाग ने विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए तीसरे सीएलसी चरण की अनुमति दी।
30 अगस्त तक होगा सत्यापन
27 से 29 अगस्त तक पंजीकरण किया जाएगा। 30 अगस्त तक विद्यार्थियों के दस्तावेजों की सत्यापन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। प्राप्त आवेदनों के आधार पर विभाग एक सितंबर को मेरिट सूची जारी करेगा। दो सितंबर को विद्यार्थियों को उनके पसंदीदा पाठ्यक्रम में सीटें आवंटित की जाएंगी। इसके बाद छह सितंबर तक विद्यार्थियों को आनलाइन फीस जमा करनी होगी।
15 सितंबर के बाद आवेदन नहीं
उच्च शिक्षा विभाग ने एक और महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है, जिसके तहत छात्र-छात्राएं अपने विषय, पाठ्यक्रम, संकाय बदलने और कालेज स्थानांतरण की प्रक्रिया कर सकेंगे। प्रवेश निरस्त करने के लिए भी आवेदन किए जा सकेंगे। 26 अगस्त से 15 सितंबर तक आनलाइन के लिए लिंक खोली गई है। शिक्षाविद् डा. राजीव झालानी ने बताया कि 15 सितंबर के बाद विद्यार्थी आवेदन नहीं कर सकेंगे।