Upcoming Monsoon Season : मॉनसून की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में हम आपको बताने वाले है मध्यप्रदेश के एक ऐसे खूबसूरत पिकनिक स्पोट के बारे में, जिसका नजारा बारिश के दिनों मे किसी ‘जन्नत’ से कम नहीं लगता है। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक ऐसा खूबसूरत झरना है जिसका नजारा सर्दियों और मॉनसून के दिनों में देखने लायक होता है। बारिश के दिनो में तो इसकी सुंदरता में चार चांद लग जाते है। हम बात कर रहे है पूर्वा वॉटरफॉल की।
इससे पहले आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में रीवा जिले को ‘सिटी ऑफ वाटरफॉल’ कहते है। रीवा जिले में 60 से 70 किलोमीटर के दायरे में कोई ना कोई वाटरफॉल मिल ही जाता है। बात करे है ‘पूर्वा वॉटरफॉल की’, तो ये वॉटरफॉल रीवा से वीणा सेमरिया मार्ग पर 25 किलोमीटर दूर है। ये झरना गोदहा गांव के आगे पुरवा गांव में है, जो प्रकृति का एक शानदार दृश्य पेश करता है। बारिश के दिनो में पूर्वा वाटरफॉल की खूबसूरती टुरिस्ट को अपनी ओर आकर्षित करती है।
पूर्वा वाटरफॉल की ऊंचाई लगभग 70 मीटर यानी 230 फीट है। ये झरना काफी तेजी से बहता है और इसका पानी भारी मात्रा मे हर सेकंड में गिरता रहता है। बारिश के दिनों मे इसका सुंदरता सैलानियों को मंत्र मुग्ध कर देती है। आपको बता दें कि पूर्वा वाटरफॉल तमसा नदी पर स्थित है, जिसे टोंस नदी भी कहते है। आपको बता दें कि पूर्वा वाटरफॉल के पास ही प्रसिद्ध ‘बसामन मामा स्थल’ है जो रीवा वासियो कें लिए एक धार्मिक आस्था का केंद्र है।