लोक सभा चुनाव में दो चरणों का मतदान पूरा हो गया है। इसके बाद मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में सीटों को लेकर बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। दरअसल, इंदौर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने नाम वापस ले लिया है। अक्षय कांति बम के इस फैसले से कांग्रेस पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है। अक्षय कांति बम द्वारा नामांकन वापस लेने पर कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार नरेंद्र सलूजा ने जीतू पटवारी पर निशाना साधा है।
उन्होंने लिखा है कि अक्षय बम ग़द्दार है, धंधेबाज़ है, उन्हें 15 दिन पहले से ही पता चल गया था कि वो नाम वापस ले सकते है। इसके अलावा आगे उन्होंने कहा इतनी जानकारी उन्हें थी तो उसके बाद भी पार्टी ने कोई कदम क्यों नहीं उठाया। वो ख़ुद तो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार है , तो उन्होंने यह सारी सलाह अपने अध्यक्ष को क्यों नहीं दी…?
वो लिख रहे है कि विधानसभा चुनाव में अक्षय बम ने राजा मंघवानी की पीठ में छुरा घोपा था , तो फिर क्या कारण था कि इसके बावजूद जीतू पटवारी ने अक्षय बम को टिकट दिया…? इतने अवगुण आप अक्षय बम के बता रहे है तो फिर क्या कारण है कि आपके अध्यक्ष जीतू पटवारी ने फिर भी उनको टिकट दिया…? वैसे मीडिया सलाहकार जी का यह निशाना जीतू पटवारी पर ही है…
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार का , कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर बड़ा हमला….
उन्होंने लिखा है कि अक्षय बम ग़द्दार है , धंधेबाज़ है , उन्हें 15 दिन पहले से ही पता चल गया था कि वो नाम वापस ले सकते है…
इतनी जानकारी उन्हें थी तो उसके बाद भी पार्टी ने कोई… https://t.co/IuShFGsjI3
— Narendra Saluja ( मोदी का परिवार ) (@NarendraSaluja) April 29, 2024