स्वतंत्र समय, नई दिल्ली
लोकसभा 2024 का चुनाव जोर पकड़ रहा है। इसी बीच चर्चा उन खूबसूरत महिला सांसदों ( female parliamentarian ) की भी है जो पिछले चुनाव में सदन की शोभा बढ़ाने पहुंची थी। भारत की 17वीं लोकसभा के गठन के लिए हुए 2019 आम चुनाव में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। पिछली बार 23 मई को आए लोकसभा चुनाव रिजल्ट में 542 सीटों में 78 सीटों पर महिलाओं ने जीत दर्ज की। 17वीं लोकसभा में देश की संसद में करीब 14 फीसदी भागीदारी महिलाओं की रही। इसमें खास बात यह रही कि 78 में से करीब 20 महिला सांसदों की उम्र 40 साल से कम थी। इतना ही नहीं, पिछली बार लोकसभा चुनाव जीतने वाली महिलाओं में 25 और 26 साल की युवतियां भी शामिल थीं । साथ ही अभिनय जगत व दूसरी पृष्ठभूमि से आने वाली ऐसी महिलाएं भी रहीं, जिनकी खूबसूरती की मिसालें दी जाती हैं। लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान ही अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती की जमकर चर्चा रही।
इन female parliamentarian की खूबसूरती की चर्चा रही
तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर पश्चिम बंगाल की जादवपुर सीट से चुनाव जीती अभिनेत्री को पिछली बार की सबसे खूबसूरत उम्मीदवार बताया गया। महिला सांसदों ( female parliamentarian ) की खूबसूरती के मामले में टीएमसी की ही दूसरी सांसद नुसरत जहां की चर्चा जोरों पर रही। नुसरत भी फिल्म जगत से आई थीं। नुसरत ने पश्चिम बंगाल की बशीरहाट से चुनाव जीता। बीते कुछ समय से सोशल मीडिया में इन दोनों अभिनेत्रियों की जमकर चर्चा हो रही है। टीएमसी के अलावा दूसरी पार्टियों से चुनाव मैदान में कई बेहद खूबसूरत महिलाओं ने लोकसभा चुनाव में ताल ठोंकी और जीतकर संसद में पहुंची। इनमें टीएमसी की ही महुआ मोइत्रा भी शामिल रहीं। पश्चिमी बंगाल की कृष्णानगर सीट से टीएमसी की टिकट पर चुनाव जीती। निर्दलीय चुनाव जीत कर आने वाली नवनीत कौर राणा भी बेहद खास रहीं। उन्होंने ना केवल निर्दलीय होने के बावजूद महाराष्ट्र की अमरावती सीट पर जीत दर्ज की, बल्कि के एक सधे हुए राजनीतिज्ञ की तरह शिवसेना के उम्मीदवार अदसुल अन्नानदारो विथोबा को हराया था।वे पहले अभिनय जगत में सक्रिय थीं।
रीति-हिमाद्री की अलग पहचान
भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर चुनाव जीतकर संसद पहुंचने वाली रीति पाठक भी इस सदन की खूबसूरत महिला सांसदों में से एक रहीं। बीजेपी की एमपी से ही विपक्षी को पस्त करने वाली सांसद हिमाद्री सिंह की अलग पहचान है। एमपी की शहडोल सीट से फतह हासिल करने वली हिमाद्री शानदार वक्ता हैं। उनके पिता तीन विधायक और उनकी मां तीन बार सांसद और एक बार विधायक भी रह चुकी हैं। उनके पिता का नाम दलबीर सिंह और माता का नाम राजेश नंदनी सिंह है। मोदी सरकार में केंद्रीय रहे गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे की मुख्यधारा की राजनीति में यदा-कदा चर्चा रहती है, लेकिन मुंडे की दूसरी बेटी प्रीतम मुंडे बिना शोरगुल किए अपना काम करती रही हैं। उन्होंने महाराष्ट्र की बीड सीट पर फिर से जीत दर्ज की थी। रक्षा खड़से ने महाराष्ट्र की रावेर सीट पर जीत दर्ज की थी।