20 साल में हुआ ऐसा पहली बार…….. शपथ ग्रहण के 20 घंटे बाद तक केंद्रीय मंत्रियों को नहीं बंटे विभाग

केंद्र में एक बार फिर बीजेपी की मोदी सरकार बन गई है। कल शाम को शपथ ग्रहण के बाद आज सोमवार सुबह से अपने कहने के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 125 दिन के एजेंडे को लेकर एक्शन में आ चुके हैं। आज प्रधानमंत्री पीएमओ गए और अपना कार्यभार संभाला। नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर शाम की कैबिनेट बैठक से पहले ही तीसरे कार्यकाल की पहली फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए है।

इस सबके बीच अब कल रविवार को जिन 71 मंत्रिओं ने शपथ ली है, उनके विभागों के बंटवारे का इंतजार है। 20 साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब शपथ ग्रहण के 20 घंटे बाद भी केंद्रीय मंत्रियों को विभाग नहीं बंटे हैं। अब सभी लोगों की नजर सबसे ज्यादा इसी पर टिकी है कि रक्षा, गृह, वित्त और विदेश मंत्रालय क्या पहले की तरह ही राजनाथ सिंह, अमित शाह, निर्मला सीतारमन और एस जयशंकर के पास रहेंगे या इनमें कोई बदलाव हो सकता है।