‘ये हमारे घर का पर्सनल मामला है..’, जानिए ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने क्यों कहा ऐसा

दिग्गज फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद उनके परिवार द्वारा आयोजित अलग-अलग प्रार्थना सभाओं को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। अब इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि अलग-अलग प्रेयर मीट का आयोजन एक सोच-समझकर लिया गया फैसला था और इसे लेकर परिवार में कोई मतभेद नहीं है।
बीते साल 24 नवंबर को धर्मेंद्र का निधन हो गया था। इसके बाद 27 नवंबर को सनी देओल, बॉबी देओल और उनकी मां प्रकाश कौर ने मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में एक प्रार्थना सभा रखी थी। उसी दिन हेमा मालिनी ने अपने मुंबई स्थित आवास पर पूजा और भजन का आयोजन किया था। इसके बाद 11 दिसंबर को हेमा मालिनी ने नई दिल्ली में भी एक प्रार्थना सभा आयोजित की थी। इन अलग-अलग कार्यक्रमों ने लोगों के बीच यह सवाल खड़ा कर दिया था कि क्या देओल परिवार में सब कुछ ठीक है।
‘यह हमारे घर का निजी मामला है’
हाल ही में एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि यह उनके परिवार का निजी मामला है। उन्होंने बताया कि इस बारे में आपस में चर्चा की गई थी।

“हमने आपस में बात की थी। मैंने अपने घर पर एक प्रार्थना सभा रखी क्योंकि मेरे सहयोगी और मिलने वाले लोग अलग हैं। इसके बाद मैंने दिल्ली में एक सभा रखी क्योंकि मैं राजनीति में हूं। मेरे लिए वहां अपने राजनीतिक क्षेत्र के मित्रों के लिए आयोजन करना जरूरी था।” — हेमा मालिनी

हेमा मालिनी ने आगे बताया कि मथुरा उनका संसदीय क्षेत्र है और वहां के लोग धर्मेंद्र को बेहद चाहते थे, इसलिए वहां भी एक सभा आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि वह अपने फैसलों से संतुष्ट हैं।
सनी और बॉबी के साथ रिश्तों पर बोलीं हेमा
हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनके बेटों सनी और बॉबी देओल के साथ किसी भी तरह की अनबन की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि दोनों परिवारों के बीच सब कुछ सामान्य है और किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है।
इसी संदर्भ में जब उनसे पूछा गया कि क्या धर्मेंद्र के लोनावला फार्महाउस को म्यूजियम बनाया जाएगा, तो उन्होंने बताया कि सनी देओल इस दिशा में योजना बना रहे हैं। यह बयान दर्शाता है कि परिवार के सदस्य एक-दूसरे के संपर्क में हैं और पिता की विरासत को संभालने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।
धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन की थी तैयारी
इंटरव्यू के दौरान हेमा मालिनी भावुक नजर आईं। उन्होंने बताया कि पूरा परिवार धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन को धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहा था, जो 8 दिसंबर को आने वाला था।

“यह एक असहनीय सदमा था। हम सब उम्मीद कर रहे थे कि वे ठीक हो जाएंगे। मेरे जन्मदिन (16 अक्टूबर) पर उन्होंने मुझे शुभकामनाएं भी दी थीं। हम उनके 90वें जन्मदिन की तैयारियां कर रहे थे, लेकिन अचानक वे हमें छोड़कर चले गए।” — हेमा मालिनी

उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र के अंतिम दिनों में पूरा परिवार—हेमा, ईशा, अहाना, सनी और बॉबी—अस्पताल में एकजुट था और हर संभव कोशिश कर रहा था।
काम पर लौट रही हैं हेमा मालिनी
इस बड़े व्यक्तिगत नुकसान से उबरते हुए हेमा मालिनी अब धीरे-धीरे अपने काम पर लौट रही हैं। उन्होंने कहा कि वह अब मथुरा जाएंगी और अपने शो व परफॉर्मेंस फिर से शुरू करेंगी। उनका मानना है कि उनके काम करते रहने से ही ‘धरमजी’ को खुशी मिलेगी।
गौरतलब है कि दिल्ली में आयोजित प्रार्थना सभा में गृह मंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण, किरेन रिजिजू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जैसे कई बड़े राजनेता शामिल हुए थे। वहीं, मुंबई में देओल परिवार द्वारा आयोजित सभा में सलमान खान, रेखा और आमिर खान जैसी फिल्मी हस्तियों ने शिरकत की थी।