12 दिसंबर को इंदौर में श्री रणजीत हनुमान मंदिर प्रभात फेरी के दौरान इस प्रकार रहेगी यातायात व्यवस्था, शेयर करिए जरूरी जानकारी

Indore News : इंदौर में 12 दिसंबर 2025 को प्राचीन श्री रणजीत हनुमान मंदिर से विशाल प्रभात फेरी निकाली जाएगी जो कि रणजीत हनुमान मंदिर से निकल कर द्रविण नगर रणजीत हनुमान रोड़ से महुनाका चौराहा से अन्नपूर्णा रोड़, महावर नगर, उषा नगर चौराहा, दशहरा मैदान के सामने गंगेश्वर महादेव मंदिर के सामने से नरेन्द्र तिवारी मार्ग, आदित्य नर्सिंग होम से वापस रणजीत हनुमान मंदिर पर समाप्त होगी। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण शामील होने शहर के विभिन्न मार्गो से आते है।

1- निम्न मार्ग पर यातायात का दबाव देखते हुए आम नागरीको से अपील है, की असुविधा से बचने के लिए जो वाहन चालक फुठी कोठी चौराहा से रणजीत हनुमान रोड़ मंदिर होते हुए महुनाका चौराहा एवं महुनाका से फुठी कोठी की ओर आना-जाना चाहते है, वे वाहन चालक इस रोड़ से यात्रा के दौरान प्रातः 03/00 बजे से नही आ जा सकेंगे। ऐसे वाहन चालक फुठी कोठी चौराहा से चंदन नगर चौराहा, गंगवाल चौराहा होते हुए आगे की ओर जा सकेंगे।

2-जिन्हे जूनी इंदौर भंवरकुआं की ओर जाना है वे गोपुर चौराहा, चाणक्यपुरी चौराहा से आगे की ओर जा सकेंगे।

3- यात्रा अन्नपूर्णा रोड़ पर आने पर चाणक्यपुरी चौराहा से अन्नपूर्णा रोड़ होते हुए महुनाका चौराहा एवं महुनाका चौराहा से अन्नपूर्णा रोड़ की ओर आवागमन नही कर सकेंगे। ऐसे वाहन चालक लालबाग टी से केसर बाग रोड़ का इस्तेमाल कर आवागमन का इस्तेमाल करेंगे।

● पार्किंग:- यात्रा में आने वाले नागरीको से अपील है कि कलेक्ट्रेट चौराहा की ओर से आने वाले यात्री अपना वाहन लालबाग परीसर मे पार्क कर यात्रा में शामिल हो सकेंगे और गंगवाल की तरफ से आने वाले वाहन चालक सराफा स्कुल एमओजी लाईन एवं शासकीय स्कुल एमओजी लाईन परीसर में अपने वाहन खड़े कर यात्रा मे शामील हो सकेंगे। अन्नपूर्णा से आने वाले यात्री अपने वाहन दशहरा मैदान में वाहन पार्क कर यात्रा मे शामील हो सकेंगे।

कृपया परिवर्तित मार्ग का उपयोग करें, निर्धारित पार्किंग में ही वाहन खड़े करें, यातायात व्यवस्था में सहयोग करे। साथ ही ये जरूरी जानकारी सबसे शेयर करे।