महाराष्ट्र चुनाव में मतगणना के दौरान आए रुझानों से शिवसेना बिफर गई है। वहीं शिवसेना UBT के नेता संजय राउत ने मतगणना के दौरान कहा कि यह “ये जनता का फैंसला नहीं” इसके साथ ही इन्होने मतगणना के परिणाम पर आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग की मतगणना में कुछ तो गड़बड़ है कह कर चुनाव आयोग को भी सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया। महाराष्ट्र में जिस तरह से शिवसेना को शिकस्त मिली है उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि महाराष्ट्र में मोदी का जादू चल गया है। महाराष्ट्र की जनता भी अब सत्ता में नयापन चाहती है। महाराष्ट्र राज्य लोकसभा प्रतिनिधित्व में दुसरे नंबर पर है और सबसे बड़ी और भारत की विधानसभा की ताकत के मामले में तीसरे नंबर का राज्य है। मतगणना में आए रुझान को लेकर शिवसेना UBT नेता संजय राउत ने विरोध जताते हुए प्रतिक्रिया दी है।
रुझानों में महायुति 200 पार
महाराष्ट्र के शरूआती रुझानों से ही भाजपा गठबंधन को बड़ी बढ़त मिलती मिल रही है। महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के मतगणना परिणामों में महायुति 200 सीटों पर आगे है। मोदी का जादू महाराष्ट्र में भी चल गया है। इसी के चलते भाजपा समर्थित महायुति गठबंधन ने सबकों चौंका दिया है। महायुति गठबंधन के उम्मीदवार मतगणना में फिलहाल 217 सीटों पर आगें हैं। वहीं, महाविकास अघड़ी दल 50 के करीब सीटों पर सिमटते हुआ नजर आ रहा है। इन परिणामों को देख कर शिवसेना बिफर गई और शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने चुनाव आयोग पर ही सवाल खड़ा करते हुए कहा कि मतगणना में कुछ गड़बढ़ हुई है। उन्होंने चुनाव परिणामों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कुछ तो गड़बड़ है। ये जनता का फैसला नहीं है। वहीं बता दें कि मतगणना परिणाम में महायुति से भाजपा ही 114 सीटों पर आगे है। वहीं महायुति180 सीटों पर आगे है। इससे जाहिर होता है कि इस बार महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की ही सरकार बनेगी।