बिना जिम , बिना एक्सरसाइज यह दवा कम कर सकती है वजन

अगर आप भी अपना बजन कम करना चाहते है वो भी बिना किसी मेहनत या बिना जिम जाए , तो आपके लिए एक खुश ख़बरी है। जापान ने एक ऐसे फॉर्मूले बनाया है जिसमे केवल दवाइयाॅ खाने से आपका वेट लॉस हो सकता है। हालांकि की अभी इस फॉर्मूले का केवल परिक्षण चूहों पर किया जा रहा है। ये फार्मूला डायबिटीज जैसी समस्या का समाधान भी कर सकता है।

ओजेम्पिक Ozempic नामक ये दवाई पूरी दुनिया में वजन घटाने वाली दवाई के नाम से प्रसिद्ध होती जा रही है । जापान के वैज्ञानिको ने बताया की ये डायबिटीज को भी क्योर कर सकती है। दरअसल जापान ने शरीर में नेचुरल रूप से ओजेम्पिक बनाने का तरीका खोज निकाला ये ओजेम्पिक आपको नैचुरली वेट लॉस करने में मदद करेगा।

जब इस दवाई को चूहों के लिवर मे इंजेक्ट करके उनका ब्लड सुगर लेवल कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है। इस दवाई की सबसे खास बात यह है की इसका चूहों पर कुछ भी दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिला है ।

ओजेम्पिक पर उठ कई सवाल

कई सालो से ओजेम्पिक जैसी वेट लॉस करने वाली दवाइयों पर कई सवाल खड़े हो रहे है। कुछ लोग इसके समर्थन में है वही कुछ लोग इसका विरोध करते दिखाई दे रहे है। हालांकि इस दवाई का प्रमुख उद्देश्य टाइप 2 डाइबटीज को खत्म करना है पर लोगो में ये वेट लॉस के लिए ज्यादा लोकप्रिय है।

जीन एडिटिंग के बाद क्या हो सकता ?

एक रिपोर्ट के अनुसार जब चूहों के एक और ग्रुप पर स्टडी की गयी तो पता चला की जिनमे कोई जीन एडिटिंग नहीं की गई थी और ये प्राकृतिक तौर पर एक्सेनाटाइड का उत्पादन नहीं कर रहे थे। जिन चूहों पर जीन एडिटिंग की गयी थी वो चूहे दूसरे चूहे के मुकाबले कम खाना खा रहे थे। जीन एडिटिंग वाले चूहों मे शुगर लेवल भी कम पाया गया। अब देखना ये है कि ये इंसानो मे वेट लास और टाइप 2 डाइबटीज के लिए कितनी कारगर है।