इंदौर से करीब 25 किमी की दुरी पर स्थित एक ऐसी जगह जो किसी सपनो के शहर से कम नहीं है। अगर आप भी उनमे से जिन्हे लोटस यानी कमल के फूल बहुत पसंद है तो ये जगह आपके लिए किसी सपने से कम नहीं है। यहां लोग दूर दूर इस घाटी को देखने आते है। इस जगह की सुंदरता की वजह से इसे मध्यप्रदेश का कश्मीर भी कहते है। ये इंदौर के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट में से एक है।
हम बात कर रहे है कमलो से भरी घाटी – लोटस वैली की, आगर आपको भी फोटोज क्लिक करना बेहद पसंद है तो ये आपके लिए ड्रीम डेस्टिनेशन हो सकता है। यहां कई लोग प्री वेडिंग फोटो शूट करने भी आते है , लोटस वैली की सुन्दर घटिया, शांत झीले आपको सुकून का अनुभव कराती है। यहां आप प्राकृतिक नजरो का आनंद तो लेगे ही साथ ही आप यहा रिवर राफ्टिंग का भी लुफ्त उठा सकते है। यह एशिया की सबसे बड़ी लोटस वैली है। यहां अक्टूबर से फरवरी तक कमल की खेती होती है , जिस के कारण इस झील कि सुंदरता ओर भी बढ़ जाती है।
सनराइज और सनसेट :
अगर आप लोटस वैली घूमने का मन बना रहे है तो यहां सनराइज और सनसेट के समय जाना न भूले। यहां कि शांत झीले और सुबह हरी-भरी वादियों के बीच सन राइज और सनसेट देखना एक सुकून का अनुभव देता है । यहां वीकेंड्स में आने से बचे क्योकि यहां शनिवार और रविवार सबसे ज्यादा भीड़ होती है। लोटस झील करीब 300 एकड़ में फैली है।