हर 2 साल में देश बदलती थी बॉलीवुड की ये पॉपुलर एक्ट्रेस, रियल लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं!

फिल्म इंड्स्ट्री में कई एक्टर और एक्ट्रेसेस है, जिनकी रियल लाइफ किसी फिल्मी लाइफ से कम नहीं लगती है। आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी पॉपुलर एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले है, जिन्हें हर 2 साल में देश बदलना पड़ता था। लेकिन मुंबई आते ही उनकी किस्मत बदल गई।

वो हसीना कोई और नहीं बल्कि जाना मानी एक्ट्रेस कटरीना कैफ है। आज कैटरीना का 42 वां जन्मदिन है। कैटरीना की लाइफ कई उतार-चढ़ाव और मजेदार किस्सो से जुड़ी है।

कभी स्कूल नहीं गई कैटरीना

एक्ट्रेस का जन्म हांगकांग मे हुआ था। कैटरीना की मां ने सिंगल मदर बनकर उनका और उनके 7 भाई-बहनों का पालन-पोषण किया। एक इंटरव्यू के दौरान कैटरीना ने बताया था कि उनकी स्कूलिंग घर से हुई है, वो कभी भी स्कूल नहीं गई।

दरअसल,  कैटरीना की मां एक इंटरनेशनल चैरिटी ट्रस्ट में काम करती थी। इंटरनेशनल चैरिटी ट्रस्ट में वर्किंग होने की वजह से उनकी मां को हर दो साल में देश बदलना पड़ता था। ऐसे में हर दो साल में कैटरीना को भी अपनी मां के साथ अलग-अलग देशों में शिफ्ट होना पड़ता था।

गौरतलब है कि 14 साल की उम्र में कैटरीना कैफ ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था। एक्ट्रेस ने सबसे पहले एक ज्वैलरी ब्रांड के लिए रैम्प वॉक किया था। बता दें कि कैटरीना जब लंदन में थी और वो उस वक्त मॉडलिंग ही कर रही थी, उसी दौरान एक इंवेंट में फिल्ममेकर कैजाद गुस्ताद की नजर उन पर पड़ गई।

जिसके बाद कैजाद ने कैटरीना को एक फिल्म ऑफर की। कैजाद गुस्ताद ने उन्हें बूम फिल्म में रोल ऑफर किया। बूम फिल्म में एंट्री करते ही कैटरीना मुंबई में रही और हमेशा के लिए यहीं की होकर रह गई।

हालाकि बूम फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन सलमान खान सुपरस्टारर फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ से कैटरीना की किस्मत चमक गई। जिसके बाद कैटरीना को बड़ी-बड़ी फिल्में ऑफर होने लगी। एक्ट्रेस को अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ में काम मिला, जो कि सन् 2007 मे रिलीज हुई थी।

‘नमस्ते लंदन’ ने कैटरीना को एक स्टार बना दिया। जिसके बाद कैटरीना ने  एक से बढ़कर एक सुपरहीट फिल्में दी। कैटरीना ने वेलकम, अजब प्रेम की गजब कहानी, राजनीति, धूम-3, रेस और एक था टाइगर जैसी कई सुपर हिट फिल्मों में काम किया।