स्वतंत्र समय, पांढुर्णा
केन्द्रीय खेल सूचना प्रसारण मंत्रालय के मंत्री अनुराग ठाकुर ( Anurag Thakur ) ने पांढुर्णा में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित किया। तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अगस्त 2023 में 24 घंटे में ही पांढुर्णा को नया जिला बनाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। पांढुर्णा को छिंदवाड़ा से अलग करके प्रदेश का 54वां जिला बनाया। भाजपा सरकार द्वारा सौंसर स्थित विश्व प्रसिद्ध जामसांवली हनुमान मंदिर में हनुमान लोक का निर्माण किया जा रहा है। सांसद नकुलनाथ कह रहे हैं कि 12 दिन काम कर लो फिर 5 साल एंजॉय करेंगे। नकुलनाथ छिंदवाड़ा की जनता के भरोसे को हवा में उड़ाकर एंज्वाय करते हैं। यह बात
Anurag Thakur ने कहा, जामसांवली हनुमान लोक का निर्माण शीघ्र होगा पूरा
केन्द्रीय मंत्री ठाकुर ( Anurag Thakur ) ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 24 सितंबर को 314 करोड़ रुपये की लागत से जामसांवली हनुमान मंदिर के हनुमान लोक के निर्माण का शिलान्यास किया था, जो शीघ्र ही पूरा हो जायेगा। पहले चरण का निर्माण कार्य 18 महीनों के भीतर पूरा हो जाएगा। श्री ठाकुर ने कहा कि छिंदवाड़ा में पिछले 111 साल तक छिंदवाड़ा से नैनपुर, मंडला फोर्ट, जबलपुर तक छोटी लाइन से यात्रियों को सफर कराने वाली नैरोगेज ट्रेन दिसंबर 2015 में बंद हो गई थी। नैरोगेज को ब्राडगेज में बदली गयी। 24 अप्रैल 2023 को रेलवे स्टेशन छिंदवाड़ा से नैनपुर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई। जिसके बाद इस रूट में एक बार फिर छिंदवाड़ा से नैनपुर मंडला, जबलपुर और उत्तर पूर्व से जुड़े शहरों तक ब्राडगेज ट्रेन का सफर शुरू हो गया। रेलवे दोहरीकरण की मांग भी जल्द ही पूरी की जाएगी।
नकुलनाथ धराशायी होंगे
ठाकुर ने कहा कि छिन्दवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने कह दिया है कि ‘12 दिन काम कर लो फिर 5 साल एंजॉय करेंगे।’ नकुलनाथ छिंदवाड़ा की जनता के भरोसे को हवा में उड़ाकर एंज्वाय करते हैं। नकुलनाथ के लिए चुनाव एक इवेंट है और छिंदवाड़ा उनका पसंदीदा पिकनिक स्पॉट है। उनके लिए सांसद पद जिम्मेदारी नहीं एंजॉय का पद है, वे ये नहीं जानते कि एक सांसद के ऊपर पूरी लोकसभा क्षेत्र की जनता की जिम्मेदारी होती है। सांसद पद लोकसभा क्षेत्र की जनता का भरोसा होता है, जिसे उन्होंने एंजॉय कहकर खो दिया है। इस बार जनता उन्हें एंजॉय करने के लिए सभी पदों और जिम्मेदारी जो वे जानते ही नहीं क्या होती है से मुक्त कर देगी। श्री ठाकुर ने कहा कि इस बार नकुलनाथ हिट विकेट या क्लीन बोल्ड होंगे। नकुलनाथ कभी क्षेत्र की जनता की आवाज नहीं बन सके।