“इस बार नहीं लगेगा एक भी पोस्टर – संजय शुक्ला ने पेश की मिसाल!”

इंदौर विधानसभा क्षेत्र-1 के पूर्व विधायक संजय शुक्ला ने एक बार फिर सामाजिक जागरूकता और सादगी की मिसाल पेश की है। 25 मई को उनका जन्मदिन है, लेकिन इस बार वे इसे शोर-शराबे और दिखावे के बिना मनाना चाहते हैं।
शहरभर में बैनर-पोस्टर लगवाने की परंपरा को तोड़ते हुए उन्होंने अपने सभी समर्थकों से साफ तौर पर अपील की है – “इस बार कोई पोस्टर नहीं, कोई बैनर नहीं!” शुक्ला ने कहा कि जन्मदिन मनाने से बड़ा काम है अपने शहर की स्वच्छता बनाए रखना और जरूरतमंदों की मदद करना। उन्होंने समर्थकों से आग्रह किया है कि वे इस अवसर पर कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे शहर की सुंदरता पर दाग लगे।

जिम्मेदार राजनेता की मिसाल

गौरतलब है कि इससे पहले भी कोरोना काल के दौरान संजय शुक्ला ने अपनी सोच का परिचय देते हुए समर्थकों से अपील की थी कि वे पोस्टर और जश्न पर खर्च करने की बजाय, उस धनराशि से जरूरतमंदों के घर राशन पहुंचाएं। संजय शुक्ला का यह कदम एक सशक्त संदेश है – जिम्मेदार राजनीति, संवेदनशील नेतृत्व और समाज के प्रति सच्ची सेवा।