ऑपरेशन ‘सिंदूर’ एक साहसिक ऑपरेशन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की एक आपात बैठक बुलाई और पूरे ऑपरेशन की बारीक जानकारी साझा की। उन्होंने मंत्रियों को बताया कि “यह हमला एकदम योजना के अनुसार हुआ। हमारे जवानों ने पूरी सटीकता और अनुशासन के साथ मिशन को अंजाम दिया। कोई चूक नहीं हुई।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि “पूरा देश हमारी ओर देख रहा था। हमें अपनी सेना पर गर्व है। ये हमला तो होना ही था।” सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने ऑपरेशन के हर पहलू पर बारीकी से नजर रखी और रात भर ऑपरेशन की पल-पल की जानकारी लेते रहे।
पीएम के नेतृत्व की सराहना की
बैठक में मौजूद केंद्रीय मंत्रियों ने एक स्वर में प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना की और कहा कि देश आतंक के खिलाफ इस निर्णायक लड़ाई में पूरी ताकत से सरकार और सेना के साथ खड़ा है। मंत्रियों ने कहा कि यह कार्रवाई आतंकियों को कड़ा संदेश देती है – “भारत अब चुप नहीं बैठेगा।” जानकारों की मानें तो यह ऑपरेशन न सिर्फ सैन्य दृष्टि से बल्कि रणनीतिक और मनोवैज्ञानिक मोर्चे पर भी एक बड़ी जीत मानी जा रही है। पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों को यह अब साफ हो गया है कि भारत अब जवाब देने में एक पल की भी देरी नहीं करेगा।